Shardiya Navratri 2022: आखिर 9 दिनों तक क्यों मनाया जाता है नवरात्रि का त्योहार, ये है प्रमुख कारण...
Shardiya Navratri 2022: हर साल देवी दुर्गा की आराधना करने के लिए नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. नवरात्रि के दिन में व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और खुशहाली की कामना करने के लिए दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. वैसे तो साल भर में कुल 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. जिसके पीछे विशेष मान्यता है कि नवरात्रि वाले दिन देवी माता ने महिषासुर का वध किया था, जिससे उनका करीब 9 दिनों तक युद्ध चला था. जिसके बाद विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है.
यही कारण है कि देवी माता की पूजा आराधना करके उनका आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि का त्यौहार को 9 दिनों तक क्यों मनाया जाता है. इसके पीछे धार्मिक और ज्योतिषी महत्व क्या है? यदि नहीं तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं…
नवरात्रि का त्योहार क्यों मनाया जाता है पूरे 9 दिनों तक
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि रात्रि के 9 दिनों तक माता दुर्गा ने महिषासुर से युद्ध करके दसवें दिन उसको मारा था, तभी से नवरात्रि का त्योहार पूरे 9 दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसके अलावा इन 9 दिनों में आपके शरीर और आत्मा में चेतना का विकास रहता है,
प्राचीन समय में हमारे ऋषि-मुनियों ने चैत्र और अश्विन के महीने को बेहद महत्वपूर्ण ऋतु माना है. जिनके अनुसार गर्मियां सर्दियों से, गर्मी वर्षा ऋतु से, वर्षा ऋतु पतझड़ से और पतझड़ सर्दियों से मिलता है, इन्हीं दिनों में नवरात्रि का त्यौहार पड़ता है. जो कि पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है,
ये भी पढ़ें:- नवरात्रि के नौ दिनों तक देवियों को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करें बस ये एक काम, हो जाएगा बेड़ा पार
इस तरह से आप साल भर करीब 36 दिनों तक अन्न का त्याग करते हैं और मन और श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की भक्ति करते हैं, आपका जीवन हमेशा के लिए पार लग जाता है, और आप तन मन से बेहद स्वस्थ रहते हैं. यही कारण है कि नवरात्रि का त्योहार पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है.