Shiv ji Aarti Lyrics: भगवान शिव की इस चमत्कारी आरती के बोल सुनकर हो जाएंगे सारे दु:ख दूर, यहां पढ़िए...

 
Shiv ji Aarti Lyrics: भगवान शिव की इस चमत्कारी आरती के बोल सुनकर हो जाएंगे सारे दु:ख दूर, यहां पढ़िए...

Shiv ji Aarti Lyrics: सर्व जगत के स्वामी शिव शंकर (Shiv ji) देवताओं के भी देव हैं. भोले नाथ के लिए एकमात्र शिव ही सर्वत्र हैं. शिव शम्भू की आराधना करने वाले भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गृहस्थ जीवन को सफल बनाने वाले भोले बाबा अपने नाम की तरह ही बेहद भोले हैं. अपने भक्तों की सच्ची व श्रद्धा का आराधना से शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं.

मान्यता है कि जो भी कुंवारी लड़कियां शिव शंकर की शरण में जाती हैं, उन्हें उनके जीवन के लिए एक सर्वोत्तम वर प्राप्त होता है. जिस कारण हिंदू धर्म की कुंवारी स्त्रियां सर्वोत्तम वर प्राप्त करने के लिए शिवजी की पूजा अर्चना करती हैं.

यूं तो हर दिन भोलेनाथ का दिन है,लेकिन उनके भक्तों ने सोमवार के दिन को विशेष रूप से चुना है. अधिकतर लोग सोमवार का व्रत रखते हैं, पूजन-प्रदोष आदि करते हैं. त्रिशूलधारी भोलेनाथ की आराधना करने के बाद भक्त शिव आरती का गुणगान करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

आइए जानते हैं, शिव जी की आरती के बोल..

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा,
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा.
ॐ जय शिव ओंकारा.

एकानन चतुरानन पंचानन राजे,
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे.
ॐ जय शिव ओंकारा.

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे,
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे.
ॐ जय शिव ओंकारा.

अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी,
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी.
ॐ जय शिव ओंकारा.

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे,
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे.
ॐ जय शिव ओंकारा.

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता,
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता.
ॐ जय शिव ओंकारा.

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका,
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका.
ॐ जय शिव ओंकारा.

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी,
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी.
ॐ जय शिव ओंकारा.

त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे,
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे.
ॐ जय शिव ओंकारा.

आरती एक ऐसा संग्रह है, जिसके उच्चारण से आपकी समस्त कष्टों का नाश होता है. शरीर के विकार दूर होते हैं तथा मानसिक रूप से शांति प्राप्त होती है. इसी प्रकार शिव आरती भी भक्तों को सुख प्रदान करने वाली है.

Tags

Share this story