Shiv bhakt: रावण नहीं बल्कि इन्हें कहा है भगवान शिव ने अपना सबसे बड़ा भक्त, आप भी जान लें...

 
Shiv bhakt: रावण नहीं बल्कि इन्हें कहा है भगवान शिव ने अपना सबसे बड़ा भक्त, आप भी जान लें...

Shiv bhakt: हिंदू धर्म में भगवान शिव को सबसे प्रमुख देवता का दर्जा दिया गया है. कहा जाता है जिस भी व्यक्ति पर भगवान शिव का आशीर्वाद होता है, कोई भी शक्ति उसका बाल तक बांका नहीं कर सकती. भगवान शिव को त्रिदेवों में सबसे महत्वपूर्ण बताया गया है, यही कारण है कि संपूर्ण विश्व में भगवान शिव के भक्तों की संख्या अनंत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव किसे अपना सबसे बड़ा भक्त मानते हैं? हालांकि आपने हमेशा भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त के तौर पर रावण के बारे में ही सुना होगा.

धार्मिक पुराणों के अनुसार, भगवान शिव की भक्ति करने के पश्चात ही रावण को सबसे अधिक शक्तियां प्राप्त हुई थी. भगवान शिव की भक्ति करते हुए रावण ने शिव तांडव स्त्रोत की रचना भी की थी. जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने रावण को अनेक वरदान दिए थे, लेकिन हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त रावण नहीं बल्कि कोई और है. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now

जानें कौन है भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान निकले विष का सेवन जब भगवान शिव ने किया था, तब उस दौरान धरती पर भी विष की बूंदे टपकी थी, कहते हैं उस दौरान नंदी ने उन बूंदों को चाट लिया था, नंदी के इस भक्ति भाव से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने नंदी बैल को अपना सबसे बड़ा भक्त घोषित कर दिया.

यही कारण है कि नंदी बैल वहां मौजूद होता है जहां भगवान शिव शिवलिंग रूप में विराजित होते हैं. भगवान शिव ने नंदी को अपना सबसे बड़ा भक्त चुना और उन्हें अपने साथ विराजित होने का सौभाग्य प्रदान किया.

कहते हैं यदि आप भगवान शिव तक अपनी कोई अर्जी पहुंचाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नंदी बैल के कान में अपनी मन्नत कहनी होती है, वही आपकी बात भगवान शिव तक पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें:- आखिर शिवलिंग के सामने ही क्यों विराजित होते हैं नंदी? जानिए…

Tags

Share this story