Shiv Damru Facts: शिव जी का डमरू है बेहद खास, घर में इस जगह पर रखने से दूर होती है धन की दिक्क्त…
Shiv Damru Facts: भगवान शिव हिंदू धर्म के प्रमुख त्रिदेवों में से एक हैं. जिनकी भक्ति करने वाले भक्तों का काफिला काफी बड़ा है. शिव जी आरंभ से ही अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं. शिव जी की कृपा होने पर व्यक्ति अपने जीवन की सारी परेशानियों से निजात पा लेता है. इतना ही नहीं, सभी देवी देवताओं में भोलेनाथ इकलौते ऐसे देवता है, जिनको ना केवल इंसान बल्कि, असुर औऱ दानव भी पूजते हैं. यही कारण है कि कई बार दानव और असुर भी शिव जी से ऐसे आशीर्वाद पा गए, जिसका दुरुपयोग उनके विनाश का कारण बना. शिव जी अपने भक्तों की भक्ति से बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.
यही कारण है कि शिव जी सभी देवी देवताओं में सबसे शीर्ष पर रखे गए हैं, जिनकी भक्ति से व्यक्ति को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि मिलती है. शिव जी की तस्वीर जब भी हमारी आंखों के आगे आती है, तब उनका नीला शरीर, गले में सांप, जटाओं में गंगा, मस्तक पर चंद्रमा और हाथ में त्रिशूल और डमरू विराजमान होता है. इन सबमें शिव जी के अस्त्र त्रिशूल और डमरू का विशेष ज्योतिष महत्व हैं.
ये भी पढ़े:- जानिए अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा कैसे करें? ताकि बनी रहे भोलेनाथ की कृपा
जिस तरह से त्रिशूल को घर में रखने पर घर की नकारात्मक शाक्तियां समाप्त हो जाती हैं. ठीक उसी तरह से, शिव जी का डमरू भी काफी विशेष माना गया है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको शिव जी के डमरू से जुड़े कुछ एक ज्योतिष उपाय बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप भी शिव जी की कृपा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
शिव जी के डमरू को घर में रखने के फायदे…
शिव जी को संगीत का प्रवर्तक कहा गया है, क्योंकि इन्होंने अपने तांडव और डमरू से एक प्रकार के संगीत की रचना की थी. यही कारण है कि शिव जी का डमरू काफी महत्वपूर्ण माना गया है. जिसे अगर आप अपने घर में लाकर रखते हैं, तो इससे आपको कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं. जिनके बारे में हम नीचे बात करेंगे.
घर में शिव जी का डमरू बच्चों के कमरे में रखने से वहां मौजूद सारी नकारात्मक शक्तियों का अंत हो जाता है. साथ ही उन्हें जीवन में काफी तरक्की भी मिलती है.
जब भी शिव भगवान की स्तुति करें, तब शिव जी का डमरू जरूर बजाएं. इससे घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.
शिव जी का डमरू बजाने से घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है. साथ ही ये आपके मानसिक तनाव को दूर करने में भी सहायक है.
शिव का डमरू घर के पूजा स्थान पर रखने से आपके घर की आर्थिक सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
भोले बाबा के डमरू की आवाज से मन में शांति स्थापित होती है. साथ ही आसपास का वातावऱण भी अच्छा हो जाता है
शिव जी के मंत्रों का जाप करते समय डमरू बजाने से आपको निरोगी काया मिलती है.