Shiv ji lucky zodic: इन चार राशियों पर सदा रहती है शिव की कृपा दृष्टि, कोई नहीं कर सकता बाल भी बांका…
Shiv ji lucky zodic: शिव जी हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक माने गए हैं. इनके सभी भक्तों द्वारा ये बेहद पसंद किए जाते हैं. शिव जी त्रिदेवों में से एक हैं, जिनकी कृपा होने पर काल भी किसी व्यक्ति का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. शिव जी अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं,
ये भी पढ़े:- पूजा घर में भूल से भी ना रखें शिव जी की ऐसी तस्वीरें, वरना तबाह हो जाएगी जिंदगी...
तो आपको भी ये अवश्य जानना चाहिए कि आखिर कौन सी राशियां शिव जी की छत्रो छाया में रहती हैं. क्योंकि शिव जी हिंदू धर्म में अत्यंत लोकप्रिय देवता हैं. जिनकी सच्चे मन से भक्ति और आराधना करने पर आपके जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको शिव जी की प्रिय राशियों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि शिव जी को अति प्रिय हैं. तो चलिए जानते हैं…
शिव जी को अति प्रिय हैं ये राशियां, होती है हर मनोकामना पूर्ण
मेष राशि- मेष राशि का स्वामी मंगल है, जिनको शिवजी का ही अंशावतार कहा गया है. जिनपर शिव जी की अति विशेष कृपा रहती है मेष राशि के जातकों को शिवलिंग पर जल से अभिषेक करना चाहिए. इससे आपको जीवन में सुख, शांति मिलती है.
वृश्चिक राशि- इस राशि का स्वामी भी मंगल होता है. आपके ऊपर भी शिव जी की विशेष कृपा रहती है. आपको हर सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. इससे महादेव की कृपा आप पर बनी रहती है. साथ ही आपको सारे कष्टों से भी छुटकारा मिल जाता है.
मकर राशि- आपके ऊपर भी शिव जी की कृपा बनी रहती है. आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज है. जोकि शिव जी के भक्तों में से एक माने गए हैं. ऐसे में मकर राशि के जातकों को भी हर सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. साथ ही शिव जी को धतूरा औऱ भांग भी अर्पित करना चाहिए. अगर आप नियम से शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं, तो आपके सारे काम पूर्ण होते हैं.
कुंभ राशि- इस राशि के स्वामी शनिदेव माने गए हैं. जिस कारण इन जातकों पर भी शिव जी की असीम कृपा रहती है. आपको हर सोमवार को सच्ची निष्ठा और मन से शिव जी की आराधना करनी चाहिए. साथ ही शिवलिंग पर जल अर्पित करने से आपको शिव जी का आशीर्वाद मिलता है.