Shiv ki puja: महादेव को खुश करने के लिए इस पुराण में सुझाया है उपाय, खास दिन पर करके पुण्य कमाएं

 
Shiv ki puja: महादेव को खुश करने के लिए इस पुराण में सुझाया है उपाय, खास दिन पर करके पुण्य कमाएं

Shiv ki puja: देवों के देव महादेव इस चराचर जगत के स्वामी है. अनेक पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान भोलेनाथ अनगिनत लोगों को वरदान दिए है.

भगवान भोलेनाथ सच्ची श्रद्धा और आस्था से जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. इसी क्रम में शिव पुराण जिसे सनातन संस्कृति का अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रंथ में माना जाता है,

भगवान शिव के विषय में सभी बातों को विस्तार सहित लिखा गया है. शिव पुराण के अन्तर्गत शिव जी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं.

इन उपायों को करने के तरीके के साथ साथ उससे मिलने वाले अनमोल लाभ के विषय में भी जानकारी दी गई है. यदि आप भी महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शिव पुराण में बताए गए इन अद्भुत उपायों को अपनाना शुरू कर दें.

WhatsApp Group Join Now
Shiv ki puja: महादेव को खुश करने के लिए इस पुराण में सुझाया है उपाय, खास दिन पर करके पुण्य कमाएं
ImageCredit:- unsplash

सोमवार के दिन का खास उपाय

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है. इस दिन किया जाने वाला उपाय धन से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने वाला उपाय है.

शिव पुराण के अनुसार इस उपाय में आपको सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए और अक्षत चढ़ाना चाहिए. साथ ही इस दिन एक नए वस्त्र में अक्षत रखकर शिव जी को समर्पित करना चाहिए.

समस्याओं का नाश करेगा यह उपाय

शिव पुराण में जीवन की चिंताओं और समस्याओं से निजात पाने के लिए भी एक उपाय बताया गया है. जिसके अनुसार आपको प्रातः काल उठकर स्नान आदि से निवृत होकर शिवलिंग पर काले तिल के साथ जल अर्पित करना चाहिए. इससे आपके पापों का नाश होगा और समस्याएं दूर होंगी.

Shiv ki puja: महादेव को खुश करने के लिए इस पुराण में सुझाया है उपाय, खास दिन पर करके पुण्य कमाएं
Image Credit:- Pixabay

धन, ऐश्वर्य के लिए रात में करें ये उपाय

शिव पुराण में धन, ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए भी एक विशेष उपाय बताया गया है. जिसके अनुसार रात के करीबन 11 से 12 बजे के बीच के समय में आप शिवलिंग के सामने एक दीपक अवश्य जलाएं. ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. साथ ही उनकी कृपा सदा आप बनी रहती है.

निरोगी वरदान हेतु करें ये उपाय

शिव पुराण में आरोग्य जीवन से जुड़ा भी एक विशेष उपाय बताया गया है. जिसके अनुसार, यदि आप शरीर की शारीरिक कमजोरी को दूर करना चाहते,

ये भी पढ़ें:- इस तरीके से करेंगे भोलेनाथ की पूजा, तब ही मिलेगी विशेष कृपा

तो हर दिन शिवलिंग पर घी मिलाकर जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही आक का फूल अर्पित करना भी लाभकारी साबित होता है.

सोमवार व्रत का मिलता है विशेष लाभ

हिंदू धर्म में सोमवार के व्रत का भी विशेष महत्व है. शिव पुराण के अनुसार जो व्यक्ति लगातार पांच सोमवार का व्रत श्रद्धा भक्ति के साथ रखता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Tags

Share this story