Shiv mantra jaap: शिव भक्तों को सोमवार के दिन जरूर करना चाहिए इन मंत्रों का जाप, प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ

 
Shiv mantra jaap: शिव भक्तों को सोमवार के दिन जरूर करना चाहिए इन मंत्रों का जाप, प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ

Shiv Mantra jaap: हिंदू धर्म में शिव जी सबसे प्रमुख देवता माने जाते है. जो भी व्यक्ति भगवान शिव की कृपा पाना चाहता है, वह सोमवार के दिन भगवान शिव को पूर्ण तन-मन-धन से याद करता है और उनकी आराधना करता है. भगवान शिव जोकि हमेशा अपने भक्तों को उनका मनचाहा वरदान देने के लिए जाने जाते हैं. अगर आप भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो आपको भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अवश्य कुछ एक उपाय करना चाहिए. इतना ही नहीं यदि आप भी भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं और सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं,

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको भगवान शिव की उपासना से जुड़े कुछ एक शिव मंत्रों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका जाप करके आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं.

भगवान शिव की उपासना से जुड़े चमत्कारी मंत्र

ओम नमः शिवाय

ओम हौं जूं स:

ओम त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम,
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्

WhatsApp Group Join Now

ओम ऐं ह्रीं शिव गौरीमय ह्रीं ऐं ऊं

ओम ऐं नमः शिवाय

ओम ह्रीं नमः शिवाय

ओम श्रां श्रीं श्रोता स: चंद्रमसे नमः ये ओम चं चंद्रमसे नमः

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि सचाई प्रचोदयात्

ओम जूं स:

ऐं ह्रीं श्रीं ओम नमः शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं।।

इस प्रकार, यदि आप भगवान शिव की सोमवार के दिन आराधना करते हैं. इसके साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं. इतना ही नहीं अभी आप चाहते हैं भगवान शिव आपको हर कार्य में तरक्की और सफलता प्रदान करें. इसके लिए आपको शिव पूजन के साथ-साथ रोजाना नियमित तौर पर इन मंत्रों का जाप अवश्य करना है.

ऐसा करने से भगवान शिव आपको अवश्य ही फल देंगे और आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे. ऐसे में सोमवार के दिन शिव जी की पूजा से पहले अवश्य ही इन मंत्रों का जाप करें, आपको लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:- अगर आप भी रोजाना जाते हैं शिवजी के मंदिर, तो वहां जाकर भूल से भी ना करें ये 2 काम

Tags

Share this story