Shiv puja: अगर आप भी रोजाना जाते हैं शिवजी के मंदिर, तो वहां जाकर भूल से भी ना करें ये 2 काम
Shiv puja: भगवान शिव को देवों के देव महादेव का दर्जा दिया गया है. यही कारण है कि भगवान शिव अपने भक्तों के जीवन में कृपा बरसाने का काम करते हैं, जिसके लिए उनके भक्त उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना गया है. ऐसे में भी आप भगवान शिव की पूजा करते हैं और खासकर सोमवार के दिन शिव जी के मंदिर जाते हैं, तो आपको शिव मंदिर जाकर कुछ एक बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. अन्यथा आपको इसका बुरा परिणाम देखने को मिल सकता है, तो चलिए जाते हैं…
भगवान शिव के मंदिर में जाते समय किन बातों का रखें ध्यान?
1. भगवान शिव के मंदिर में जाकर यदि आप शिवलिंग पर फल चढ़ाते हैं, तो ऐसा करने से ही भगवान शिव आपसे नाराज होते हैं और आपका भाग्य रूठ जाता है.
2. कभी भी भगवान शिव के जलाधारी शिवलिंग पर दीपक, अगरबत्ती या धूप बत्ती नहीं जलानी चाहिए, अन्यथा आज से आपके जीवन में अंधेरा होने का भय रहता है.
3. खासकर महिलाओं को जलधारी शिवलिंग पर दीपक जलाकर नहीं रखना चाहिए, आप तो शिवलिंग के आसपास दीपक या अगरबत्ती जला सकते हैं.
4. भगवान शिव के मंदिर में जाने के पश्चात् आपको वहां पर शिवलिंग के ऊपर केला, अनार और अनन्नास जैसे फल नहीं चढ़ाने चाहिए,
5. इसके अलावा आपको भगवान शिव की पूजा के दौरान तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ना ही भगवान शिव पर कभी केतकी के फूल चढ़ाने चाहिए.
ये भी पढ़ें:- कितना जानते हैं आप भगवान शिव को? जानें उनसे जुड़े अनोखे रहस्यों के बारे में…
6. भगवान शिव की पूजा के दौरान आपको जलाधारी शिवलिंग को कभी भी नागना नहीं चाहिए, ऐसा करने से भगवान शिव आपसे क्रोधित हो जाते हैं.