Shiv rashi: भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं इस राशि के लोग, बिना मांगे ही देते हैं सारी खुशियां
Shiv rashi: भगवान शिव जिन्हें संपूर्ण सृष्टि का संहारकर्ता कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति अपनी भक्ति के बल पर भगवान शिव को प्रसन्न करता है, उसके जीवन में भोलेनाथ अपना आशीर्वाद सदा बनाए रखते हैं. भगवान शिव को भोलेनाथ इसलिए कहा जाता है क्योंकि भगवान शिव अपने भक्तों के थोड़े से प्रयासों से ही काफी प्रसन्न हो जाते हैं, ऐसे में यदि आप भी भगवान शिव का आशीर्वाद पाकर जीवन में सुख समृद्धि हासिल करना चाहते हैं.
आपको रोजाना सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में कुछ भाग्यशाली राशियां ऐसी भी हैं, जिन पर भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा बनाया जाता है. इतना ही नहीं ऐसी राशियां सदैव भगवान शिव की छत्रछाया में जीवन व्यतीत करती हैं. तो चलिए जानते हैं, उन 3 राशियों के बारे में जो भगवान शिव को है अति प्रिय.
भगवान शिव को बेहद प्रिय है ये 3 राशियां
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र की पहली राशि है मेष राशि. जिन पर भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद हमेशा बरकरार रहता है. भगवान शिव को मेष राशि बेहद प्रिय है, जिस वजह से इस राशि के जातकों पर भगवान शिव अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखते हैं. जिस कारण ही इस राशि के जातक को कभी भी भगवान शिव को अत्यधिक प्रसन्न करने की आवश्यकता नहीं रहती. भगवान शिव की भक्ति करने मात्र से इस राशि के जातक भगवान शिव का आशीर्वाद पाते हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर भी भगवान शिव का आशीर्वाद सदा बना रहता है. मकर राशि के जातक यदि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं, तो उन्हें बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भगवान शिव उन पर पहले से ही काफी ध्यान देते हैं. भगवान शिव के अलावा मकर राशि के जातकों पर शनिदेव का भी आशीर्वाद बना जाता है.
कुंभ राशि
मेष और मकर राशि की तरह कुंभ राशि के जातकों पर भी भगवान शिव अपना आशीर्वाद सदा बनाए रखते हैं. भगवान शिव की आशीर्वाद की वजह से कुंभ राशि के जातक जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं. वैसे तो भगवान शिव को प्रसन्न करना अधिक मुश्किल कार्य नहीं है, लेकिन कुंभ राशि के जातकों को बिना भगवान शिव की अधिक पूजा अर्चना किए फल मिल जाता है, जिसका कारण यह है कि भगवान शिव को कुंभ राशि भी बेहद प्रिय है.
ये भी पढ़ें:- सोमवार के दिन भूल से भी ना करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलती है शिव जी की कृपा