Shivji ke bhajan: हर सोमवार भोलेबाबा के इन भजनों का कीजिए गान, मिलेगा विशेष आशीर्वाद…
Bholenath ke bhajan: यदि आपको भी धार्मिक भजनों को सुनने व गाने का शौक है. और आप भगवान शिव के भक्त है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं. शिव जी के 5 चुनिंदा भजनों की सूची. आशा करते हैं आपको ये पसन्द आएंगे.
भोलेबाबा के चुनिंदा भजन
1. ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है
मुझे खाक से उठाके फ़लक पे बिठा दिया है
किस्मत का खोटा सिक्का तूने चला दिया है
ये रहमत क्या कम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
मेरी जिंदगी ये भोले पहले नही थी आसान
दर तेरे जब से आया पलटा दिया है पासा
तेरे दर्शन में दम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है
2. भोले जी नाथ जी भोले जी नाथ जी..
सुणो दास की या पुकार…..
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
जटा की तेरी ना मांगू गंगा माथे का ना मांगू चाँद
नंदी भी तेर दोर रखिये एक गुंट ना प्याइए भांग
बसखोल दे तेरा द्वार ….
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
शाम सबेरे भोले मेरे दाने मांग के ल्याऊंगा
धुणा करदू तैयार तेरा तेरे हाथ में राख रामाँऊंगा
आड़ गोसा की लादुंगा लार ….
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
जाट का सु छोरा मै तेरी भांग की करदू खेती
कुंडी कुतका दे दिए मै घोट दू सेती सेती
तू पिके लिए डकार…..
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
मने सुना से दुनिया खातर पि लिया था जहर तने
लंका दे दी रावण त यो सोने आला शर तने
फेर मेर त क्यू इंकार….
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
जी ना लागे भोले याड दुनिया से या माडया की
कद आऊ मै मने बतादे टिकट कटाके पहाड़ा की
इस बिंदर का करदो उद्धार …
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
चेला बना ले ने ओ भोले चेला बना ले ने
3. जय श्री महाकाल
जय श्री महाकाल
तुम देवो के देव हो भोले
और कालो के काल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
भस्म रमाये बैठे जोगी
दर पे आये मुनि आयर योगी
जय महाकाल ही गूंजे नारे
सुबह श्याम महाकाल पुकारे
तुम महादेवा भोले भाले
तुम महादेवा सब की
विपदा देते ताल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
तुमरी लीला जग में न्यारी
पूजे तुम्हे सारे नर नारी
भस्म आरती की लगती कतारे
मुक्ति दे प्रभु आप निवारे
तुम हो भोले अंतर्यामी
नैया रखे संभाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
हम है प्रभु मुरख थलगामी
शरण तिहारी आये स्वामी
थोड़ी भीख मिले भिक्षा में
ये भगत भजे है स्वामी
करू सदा गुणगान तुम्हारा
दर्शन दो हर साल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
ये भी पढ़ें:- Somvar Ke Upay: भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए कीजिए ये उपाय, मिलेगा मनचाहा वरदान…
4. भोलीसी सुरत, माथेपे चंदा
देखो चमकता जाए
सदा समाधि में है मगन, कही
भोला नजर ना आए
जब भक्तो को पडे जरुरत
खुद को रोक ना पाए
सागर मंथन के अवसर पर , शिवजी विष पी जाए
पीकर विष की गगरी भोला नीलकंठ कहलाये
कोई भी मांगे बुंद तो ये सारा सागर दिखलाए
शिव की लीला बडी अलग है कोई समझ ना पाए
भोलीसी सुरत, माथेपे चंदा
देखो चमकता जाए
सदा समाधि में मगन, कही
भोला नजर ना आए
जब भक्तोको को पडे जरुरत
खुद को रोक ना पाए
शिव अकाम गुण के है धाम शिव का ही नाम संयम
शिवलीला तो है अगाध तोडे करमो का बंधन
शिव शक्ति से अलग नहीं है संसार का कण कण
शिव का नाम लिए मन मे चलता हूँ मै तो हरदम
भोलीसी सुरत, माथेपे चंदा
देखो चमकता जाए
सदा समाधि में मगन, कही
भोला नजर ना आए
जब भक्तोको को पडे जरुरत
खुद को रोक ना पाए
5. भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठे दर पे तेरे कब लोगे खबरियाँ हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठे दर पे तेरे, बैठे दर पे तेरे,
कब लोगे खबरिया हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
अपनी मस्ती में बैठें हो बाबा,
क्यों तुम सुनते नहीं, क्यों तुम सुनतें नहीं,
भग्तों से क्या रूठे हो बाबा,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
भोले भाले हो जग से निरालें,
टूटी कश्ती मेरी, टूटी कस्ती मेरी,
भोले कर दी है तेरे हवालें,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
भोले बनवारी तेरा पुजारी,
भोले कर दो दया, भोले कर दो दया,
तेरे दर का मैं हूँ भिखारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठे दर पे तेरे, बैठे दर पे तेरे,
कब लोगे खबरिया हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी.
भोलेबाबा के ये 5 चुनिंदा भजन आपके मन-मस्तिष्क में भोलेनाथ की भक्ति का रस बहा देंगे.