Shivling puja: शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर मिलते हैं अनेक फायदे, शिव जी देते हैं ये फल
Shivling puja: माना जाता है कि भगवान शिव अपने सच्चे भक्तों से बेहद जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. यही कारण है कि भोले बाबा के भक्तों की संख्या भी अनगिनत है. हालांकि भोले बाबा की पूजा अर्चना के लिए लोग सोमवार के दिन को विशेष रूप से मानते हैं. लेकिन सोमवार के अतिरिक्त यदि आप सप्ताह के अन्य दिनों में भी भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं तो इसका आपको अलग-अलग फल प्राप्त होता है. भोले बाबा तो बेहद भोले हैं, वह केवल अपने भक्तों की श्रद्धा और भक्ति देखकर उससे प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन शास्त्रों के मुताबिक बताया गया है कि भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र और धतूरा काफी प्रिय है.
इसके अनुसार यदि आप भगवान शिव को जल अर्पित करते हुए इन चीजों को भी अर्पित करते हैं तो भगवान शिव आप से अत्यंत प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामना पूरी करते हैं.आइए जानें, सप्ताह के सातों दिन जल चढ़ाने से क्या क्या लाभ मिलता है…
रविवार के दिन शिवलिंग (Shivling puja) पर जल चढ़ाने से मिलेगा धन लाभ
यूं तो भगवान शिव की उपासना के लिए सोमवार का दिन विशेष माना जाता है. लेकिन यदि आप रविवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो इससे माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है. रविवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है.
सोमवार के दिन शिवलिंग (Shivling puja) पर जल चढ़ाने से मिलेगी सुख शांति
सोमवार का दिन तो भगवान शिव को ही अर्पित दिन माना जाता है. ऐसे में सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से आपके मन को सुख व शांति प्राप्त होती है.
मंगलवार को शिवलिंग (Shivling puja) पर जल चढ़ाने से हर कार्य में होगी उन्नति
यदि आप मंगलवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो आपके जीवन में सफलता का स्तर बढ़ता जाता है. आपके हर कार्य में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है.
बुधवार को शिवलिंग (Shivling puja) पर जल चढ़ाने से होगा विवाह दोष दूर
शिव पुराण के अनुसार ऐसा बताया गया है कि यदि किसी कुंवारे लड़के या लड़की की शादी में बाधा आ रही है, तो उसे नियमित रूप से भगवान शिव को जल चढ़ाना चाहिए. ऐसे में यदि आप बुधवार के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में आनंद भरता है और विवाह में आ रही परेशानियां भी दूर हो जाती है.
गुरुवार को शिवलिंग (Shivling puja) पर जल चढ़ाने से मिलती है विद्या
विद्या सबसे बड़ा धन है. यदि आप गुरुवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो आपके ज्ञान और विद्या में वृद्धि होती है. परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता मिलती है. साथ ही एकाग्रता में बढ़ोतरी होती है.
शुक्रवार को शिवलिंग (Shivling puja) पर जल चढ़ाने से घर के क्लेश होंगे दूर
यदि आप शुक्रवार के दिन भगवान शिव पर जल अर्पित करते हैं तो आपके घर के सभी क्लेश दूर हो जाएंगे. साथ ही विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी.
शनिवार के दिन शिवलिंग (Shivling puja) जल चढ़ाने से अकाल मृत्यु से मिलेगी मुक्ति
भगवान शिव को पूजने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है. ऐसे में यदि आप शनिवार के दिन विशेष रूप से भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं तो अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है. साथ ही भगवान शिव की कृपा दृष्टि आप पर सदैव बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:- शिवलिंग पर जल, दूध और शहद चढ़ाने से क्या होता है लाभ?