Shukra Gochar: 7 अगस्त से इन राशियों को रहना होगा सावधान, बढ़ सकती हैं परेशानियां

Shukra Gochar: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शुक्र ग्रह किसी भी व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और वैभवता का प्रतीक माना गया है. शुक्र ग्रह की वजह से ही कोई भी व्यक्ति एक संपन्न जीवन व्यतीत कर सकता है.
जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में नहीं होता, वह व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल तरीके से व्यतीत नहीं कर पाता है. शुक्र ग्रह के कमजोर होने की वजह से व्यक्ति को अपने जीवन में हर प्रकार की सुख सुविधाएं प्राप्त नहीं होती, ऐसे में आने वाली 7 अगस्त को शुक्र ग्रह सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं.
जिस वजह से शुक्र ग्रह (Shukra Gochar) का यह गोचर कुछ एक राशियों के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. शुक्र ग्रह की गोचर की वजह से कुछ एक राशियों को अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संघर्ष झेलना पड़ सकता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन राशियों के बारे में ही बताएंगे, जिन्हें 7 अगस्त से सावधानी बरतनी पड़ेगी. जानते हैं…
शुक्र ग्रह का गोचर (Shukra Gochar) किन राशियों को करेगा प्रभावित?
कन्या राशि
शुक्र ग्रह की गोचर की वजह से कन्या राशि के जातकों को बेहद सतर्कता बरतनी पड़ेगी. किसी भी फैसले को लेने से पहले सौ बार सोचें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. कन्या राशि के जातकों को इस अवधि में अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा और इस राशि के विद्यार्थियों की शिक्षा में रुकावटें आ सकती हैं.
कर्क राशि
शुक्र ग्रह (Shukra Gochar) के गोचर की वजह से आपकी राशि को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं. इस अवधि में आपके परिवारिक जीवन में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगी. जिस वजह से आप मानसिक तौर पर अवसाद से ग्रस्त हो सकते हैं. इस अवधि में आपको व्यापार के मामले में हानि झेलनी पड़ सकती है. इस दौर में आपके दांपत्य जीवन में भी खींचतान बनी रहेगी.
सिंह राशि
शुक्र ग्रह (Shukra Gochar) का गोचर आपकी राशि में होने वाला है, जिस वजह से आपको धन का नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस अवधि में आपको अपनी सेहत को लेकर भी सतर्क रहना होगा, और कोशिश करें कि आप इस अवधि में किसी भी प्रकार के गलत कार्य में लिप्त ना होने पाए, अन्यथा आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
कुंभ राशि
गोचर की वजह से आपको भी धन को लेकर काफी सावधान रहने की जरूरत है. जो लोग साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं, उनके बीच वैचारिक मतभेद हो सकता है. आपके रिश्तों में भी खटास आ सकती हैं और सेहत भी आपकी परेशानी का कारण बन सकती है.
ये भी पढ़ें:- शुक्रवार के दिन इन कामों को करने से आती है बरकत, देवी लक्ष्मी का बना रहता है आशीर्वाद