Shukrawar ke maha upay: आज के दिन इन उपायों को करने से जरूर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगा धन का लाभ…
Shukrawar ke maha upay: शुक्रवार का दिन मुख्य रूप से देवी संतोषी और मां लक्ष्मी की उपासना का दिन है.
आज के दिन कुंवारी कन्याएं और महिलाएं देवी मां की कृपा पाने के लिए विधि विधान से उनके व्रत का पालन करती हैं. देवी लक्ष्मी और माता संतोषी सुख, संपदा और समृद्धि दाता कहलाती हैं.
ऐसे में मान्यता है कि जो भी भक्ति आज के दिन मां लक्ष्मी की सच्चे मन से आराधना करता है, देवी मां उसके सारे दुखों को हर लेती हैं.
ये भी पढ़े:- ऐसा क्या करें कि मां लक्ष्मी आ जाएं आपके द्वार
ऐसे में आज के दिन आप नीचे बताए जा रहे निम्न उपायों को आज के दिन अवश्य करें, ताकि आप पर भी देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.
शुक्रवार को करें ये उपाय, होगा धन का लाभ
आज माता लक्ष्मी की पूजा करते समय रूई के स्थान पर कलावे की बत्ती बनाकर पूजा करें, और पूजा की थाली में लौंग का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे आपको धन लाभ होगा.
आज के दिन यदि आप देवी लक्ष्मी को खीर का भोग लगाकर उसके बाद छोटी कन्याओं को खिलाते हैं, तो इससे देवी लक्ष्मी आपसे खुश हो जाती हैं.
आज पांच लाल रंग के फूलों को देवी लक्ष्मी की पूजा में रखें, उसके उपरांत उसे तिजोरी में रख लें, इससे आपको धन लाभ होगा.
आज के दिन गज लक्ष्मी माता की उपासना करने से आपको धन की प्राप्ति होती है. साथ ही आपको संतान का सुख भी मिलता है.
आज के दिन स्नान आदि से निवृत होकर सफेद कपड़े पहनें और माता लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें. साथ ही श्री सूक्त का पाठ भी अवश्य करें, इससे आपको धन लाभ होगा.