Shukrawar ke Mahaupay: बेहद चमत्कारी है ये पौधा, आज के दिन लगाते ही छूमंतर हो जाएंगी सारी परेशानियां…

 
Shukrawar ke Mahaupay: बेहद चमत्कारी है ये पौधा, आज के दिन लगाते ही छूमंतर हो जाएंगी सारी परेशानियां…

Shukrawar ke Mahaupay: शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी और संतोषी माता को समर्पित होता है. इस दिन देवी मां के भक्त सच्चे मन और श्रद्धा के साथ लक्ष्मी जी के व्रत का पालन करते हैं,

और देवी मां से आशीर्वाद पाते हैं. साथ ही देवी मां आपके घर में मौजूद वास्तु दोष को भी दूर करने में सहायक है. ऐसे में यदि आज के दिन आप नीचे लेख में बताए गए पौधे को घर में लाकर लगाते हैं,

तो ना केवल इससे आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं. बल्कि आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. साथ ही इस पौधे को लगाने मात्र से ही आपके ऊपर...

ये भी पढ़े:- आज के दिन इन उपायों को करने से जरूर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगा धन का लाभ…

देवी लक्ष्मी और विष्णु जी की कृपा होने लगती है. तो चलिए जानते हैं, कौन सा है ये पौधा. जिसे लगाते ही आपके बिगड़े काम पूरे हो जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

इस पौधों को लगाते ही देखने को मिलेगा चमत्कार…

अगर आप शुक्रवार के दिन घर के आंगन में पारस पीपल का पौधा लगाते हैं, तो इससे देवी लक्ष्मी और विष्णु भगवान दोनों ही आपसे प्रसन्न होते हैं.

पारस पीपल का पौधा आपकी आर्थिक तंगी को दूर करता है और आपके घर में देवी लक्ष्मी के आगमन को निश्चित बनाता है.

Shukrawar ke Mahaupay: बेहद चमत्कारी है ये पौधा, आज के दिन लगाते ही छूमंतर हो जाएंगी सारी परेशानियां…
Shukrawar ke Mahaupay

हालांकि पारस पीपल का पौधा काफी मुश्किल से मिलता है और इसे हमेशा घर के बाहर लगाने की सलाह दी जाती है.

कहते हैं यदि आप पारस पीपल के ,108 पत्तों पर विष्णु जी का नाम लिखकर नदी में प्रवाहित कर देते हैं. तो इससे आपके पैसों से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

Shukrawar ke Mahaupay: बेहद चमत्कारी है ये पौधा, आज के दिन लगाते ही छूमंतर हो जाएंगी सारी परेशानियां…
Shukrawar ke Mahaupay

पारस पीपल के 11 पत्तों पर ॐ हनुमंते नम: लिखने से आपके घर के लोग गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बच जाते हैं.

इसके पौधे या पेड़ की जड़ में जल अर्पित करने से आपके विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं.

इसके फूल यदि हर गुरुवार को आप बृहस्पति देव को अर्पित करते हैं, तो इससे आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत हो जाती है.

Tags

Share this story