Shukrawar niyam: शुक्रवार के दिन क्या करने से घर आती हैं देवी लक्ष्मी?
Shukrawar niyam: हिंदू धर्म में शुक्रवार को देवी लक्ष्मी (Devi laxmi) की उपासना की जाती है. देवी लक्ष्मी जी को bधन की देवी कहा गया है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करता है, वह जीवन भर देवी लक्ष्मी की कृपा पाता है.
इसके साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा के चलते व्यक्ति अपने जीवन में प्रत्येक कार्य में सफलता अर्जित करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार (shukrawar ke upay) का दिन शुक्र देव का कहलाता है. शुक्र देव हर व्यक्ति के जीवन में सुख और विलासिता का कारक माने गए हैं.
ऐसे में शुक्रवार (Friday remedies) के दिन आपको क्या करना चाहिए, जिससे आप भगवान और ग्रह दोनों को ही प्रसन्न कर सकें, हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, तो चलिए जानते हैं...
शुक्रवार के दिन क्या करने से होगी देवी लक्ष्मी की कृपा
- शुक्रवार के दिन यदि आप काली चीटियों को चीनी खिलाते हैं, तो इससे देवी लक्ष्मी आपको हर कार्य में सफलता दिलाती हैं.
- शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की उपासना करते समय उन्हें कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं, ऐसा करने पर देवी लक्ष्मी आपको सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं.
- शुक्रवार के दिन यदि आप श्री सूक्त का पाठ करते हैं, तुलसी देवी लक्ष्मी अवश्य आपसे प्रसन्न होकर आपको धन का लाभ कराती हैं.
- शुक्रवार के दिन यदि आप अपने घर में साफ-सफाई रखते हैं, तब देवी लक्ष्मी काफी खुश होती हैं.
- आज के दिन यदि आप देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए और कर्ज से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए अपनी तिजोरी में 5 कोड़ी और चांदी के सिक्के को पीले कपड़े में बांध कर दें, तो अवश्य लाभ होगा.
- आज के दिन पीपल के पेड़ में जल के साथ दूध मिलाकर अर्पित करने पर देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
- शुक्रवार को गाय को रोटी खिलाने से आपको देवी लक्ष्मी प्रत्येक तरह की संपन्नता प्रदान करते हैं.
- आज देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय आप उन्हें बताशा, मखाना, कमल का फूल, कौड़ी और शंख अवश्य चढ़ाएं, इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- शुक्रवार के दिन तुलसी माता की उपासना करने पर देवी लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाते हैं.
- अगर आप इस दिन भगवान विष्णु का शंख से जल भरकर जलाभिषेक करते हैं, तो देवी लक्ष्मी आपको धन का लाभ कराती हैं.
ये भी पढ़ें:- अपनी खुशियों को दोगुना करने के लिए शुक्रवार के दिन लगाएं ये 2 पौधे, देवी लक्ष्मी को हैं बेहद प्रिय