comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलShukrawar vrat: शुक्रवार के दिन इन देवी-देवताओं के व्रत का जरूर करें पालन, हर काम में होगा लाभ

Shukrawar vrat: शुक्रवार के दिन इन देवी-देवताओं के व्रत का जरूर करें पालन, हर काम में होगा लाभ

Published Date:

Shukrawar vrat: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता की उपासना का दिन होता है. ऐसे में सप्ताह के 7 दिन व्यक्ति विभिन्न विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त करता है, और अपने जीवन को सफल बनाता है. जहां एक ओर शुक्रवार शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने का दिन माना गया है, तो वही आज के दिन माता लक्ष्मी के विभिन्न स्वरूपों जैसे वैभव लक्ष्मी और माता संतोषी के व्रत का पालन भी किया जाता है. इन तीनों में से किसी भी देवी-देवताओं की उपासना करने मात्र से व्यक्ति के जीवन में अवश्य ही इसका सकारात्मक असर देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं….

laxmi mata
Image credit:- thevocalnewshindi

शुक्रवार के दिन व्रत का कैसे करें पालन?

शुक्रवार के दिन यदि आप शुक्र देव के व्रत का पालन करते हैं, इसके साथ ही यदि आप तो शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए उनसे जुड़ी चीजों का ध्यान करते हैं और कुंडली में उनसे विशेष लाभ पाना चाहते हैं, आपको अवश्य ही शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह से जुड़े उपाय करने चाहिए.

शुक्रवार के दिन यदि आप वैभव लक्ष्मी माता के व्रत का पालन करते हैं, तो आपको इस दिन व्रत के दौरान माता को खीर का भोग अवश्य लगाना चाहिए. इसके साथ ही माता की पूजा में सफेद या लाल रंग के चंदन और इसी रंग के फूलों का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

वैभव लक्ष्मी के व्रत 11 या 21 शुक्रवार तक रखने चाहिए. इसके बाद आप शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी के व्रत का उद्यापन कर सकते हैं, इसके लिए आपको 7 या 9 सुहागिन महिलाओं और कन्याओं को खीर और पूड़ी का भोग देकर उन्हें वैभव लक्ष्मी व्रत की किताबें भेंट करनी चाहिए, इससे आपको वैभव लक्ष्मी का आशीर्वाद अवश्य मिलता है.

ये भी पढ़ें:- लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने के लिए करें इस देवता की उपासना, दौड़ी चली आई माता

शुक्रवार के दिन संतोषी माता के व्रत का पालन करते समय आपको माता की कथा का पाठ अवश्य करना है. इसके बाद माता संतोषी को गुड़ और चने का भोग लगाना है. साथ ही आपको माता संतोषी को खुश करने के लिए विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...