Shukrawar ke upay: माता लक्ष्मी इन कामों को करने से होती हैं बेहद खुश, आज के दिन तुरंत कीजिए ये उपाय…

 
Shukrawar ke upay: माता लक्ष्मी इन कामों को करने से होती हैं बेहद खुश, आज के दिन तुरंत कीजिए ये उपाय…

Shukrawar ke upay: शुक्रवार का दिन विशेषकर माता संतोषी और लक्ष्मी माता का दिन होता है. इस दिन जो भक्त माता संतोषी या लक्ष्मी मां की सच्चे मन से भक्ति करता है, माता संतोषी और लक्ष्मी माता उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर देती हैं.

लक्ष्मी माता को सुख, शांति और समृद्धि का दान देने वाली माता कहा गया है, जोकि कुछ एक सरल उपायों को करने मात्र से ही अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाती है, और उन्हें मनचाहा वरदान देती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=Xlc1ns5wLPk

ऐसे में आज के दिन अगर आप भी इन उपायों को करते हैं, तो आपको भी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं,

किन उपायों को करने से मिलती है माता लक्ष्मी की कृपा….

आज के दिन पीले कपड़े में पीली कौड़ी, केसर और एक चांदी का सिक्का बांधकर उसे तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से आपको तुरंत ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार की शाम को घर के द्वार खोल देने चाहिए, और मुख्य द्वार पर दीपक जलाकर माता लक्ष्मी का स्वागत करना चाहिए. माता लक्ष्मी के आने की खुशी में मुख्य द्वार पर आवश्यक रोशनी भी होनी चाहिए, ताकि माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहें.

https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

आज के दिन उस स्थान की मिट्टी को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर में किस पवित्र स्थान पर रख दें, जहां मोर नाचते हो. ऐसा करने से भी आपको आर्थिक फायदा मिलता है.

आज के दिन काली चींटियों को चीनी खिलाने से आपके रुके सारे काम पूरे हो जाते हैं.

अगर आप जीवन में मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, तो आज के दिन आप माता लक्ष्मी को केवड़े का इत्र अर्पित करें, ऐसा करने से आपको मानसिक शांति का अनुभव होता है.

Tags

Share this story