Somvar ke upay: तमाम कोशिशों के बावजूद किसी काम में नहीं मिल रही है सफलता, तो बस आज के दिन कीजिए ये उपाय…
Somvar ke upay: सोमवार यानि सप्ताह का पहला दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए पूरे विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं.
कहते हैं भगवान शिव इतने भोले हैं, कि अगर कोई भक्त सच्चे मन से उनकी आराधना करता है तो वह उसकी सारी मुरादें पूरी कर देते हैं.
ये भी पढ़े:- सोमवार के ही दिन क्यों की जाती है भगवान शिव की पूजा? ये है प्रमुख कारण
ऐसे में यदि लाख कोशिशों के बाद भी आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, या आपको लगातार आर्थिक हानि हो रही है, व्यापार भी मंदा चल रहा है, तो सोमवार के दिन नीचे बताए जा रहे उपायों को करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी.
यहां पढ़िए सोमवार को किए जाने वाले उपायों के बारे में…
- अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है, जिस वजह से भी आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो आप हर सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाए. ऐसा करने से आपको शीघ्र लाभ मिलेगा.
- अगर आपके गृहस्थ जीवन में काफी उथल पुथल मची हुई है, या विवाह में रूकावटें आ रही हैं, तो आपको के दिन गौरा शिव के मंदिर में जाकर रुद्राक्ष चढ़ाना चाहिए.
- व्यापार या किसी काम में यदि आपको धन हानि हो रही है, तो उसके लिए आज के दिन मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध और जल मिलाकर चढ़ाएं. इस दौरान शिव जी के मंत्र का जप भी करें. आपको तुरंत लाभ होगा.
- आज के दिन अगर आप दही, सफेद कपड़े, दूध और चीनी का दान करते हैं, तो आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
- सोमवार के दिन शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से भी आपको धन हानि से राहत मिलती है.
- अगर आपकी कुंडली में चंद्र दोष मौजूद है, जिस कारण आपको हर क्षेत्र में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. तो आज के दिन चंदन का तिलक माथे पर लगाएं.
- कुंडली में मौजूद पितृ दोष को दूर करने के लिए सोमवार के दिन कच्चे चावलों में काले तिल मिलाकर दान करें, लाभ होगा.
- व्यापार में लाभ पाने के लिए आज के दिन रंगोली के पांच रंगों से शिव मंदिर में गोल आकृति बनाएं. इसके बीच में घी का दीपक जलाने से आपको व्यापारिक लाभ होता है.
- स्वास्थ्य संबधी लाभ पाने के लिए आज के दिन महा मृत्युंजय मंत्र का जाप 11 बार करें, ऐसा करने से आपको निरोगी काया का सुख मिलता है. तो वहीं महा मृत्युंजय मंत्र का 1008 बार जाप करने से व्यक्ति की अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है.
- अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति किसी बिमारी से जूझ रहा है, तो आज के दिन शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं.
- सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान पाने के लिए आज बालू, राख, गुड़ और मक्खन से शिवलिंग बनाएं, लाभ होगा.
- घर में अन्न की कमी नहीं होने पाए, इसके लिए आज गरीबों को भोजन कराएं. इससे माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहता है.
- आज के दिन नंदी बैल को हरी घास खिलाने पर जीवन में सुख समृद्धि आती है.
- आज के दिन जो व्यक्ति भगवान शिव को तिल और जौ अर्पित करता है, उसे पापों से मुक्ति मिलती है.
- अगर आपकी संतान नहीं है, तो आज आप 11 शिवलिंग आटे के बनाकर उनका जल से अभिषेक करें, लाभ होगा.
इसके अलावा, यदि आज के दिन आप चांदी की अंगूठी या सफेद मोती धारण करते हैं, तो भी आपको विशेष लाभ होता है. सोमवार के दिन अपने कुलदेवता की आराधना करने पर भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.
और अगर आपकी कोई विशेष कामना है तो उसके लिए 21 बेल पत्र पर ॐ नमः शिवाय लिखें, ऐसा करने से भगवान शिव आपकी इच्छा पूर्ति अवश्य करते हैं.