Somvar ke upay: शिव जी आपके इन कामों से होते हैं बेहद प्रसन्न, तुरंत होती है हर मनोकामना पूर्ण….

 
Somvar ke upay: शिव जी आपके इन कामों से होते हैं बेहद प्रसन्न, तुरंत होती है हर मनोकामना पूर्ण….

Somvar ke upay: हर सोमवार को त्रिदेव में प्रमुख भगवान शिव की आराधना की जाती है. भगवान शिव हमेशा से अपने भोले स्वभाव और वरदानों के लिए जाने जाते हैं.

ऐसे में मान्यता है कि जो भी व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और सेवा भाव से भगवान शिव की आराधना करता है, भगवान शिव उसे मनचाहा वरदान देते हैं.

भगवान शिव की भक्ति के लिए आपके मन में केवल और केवल सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए. इसी के बलबूते भगवान शिव आप से प्रसन्न हो जाते हैं.

ये भी पढ़े:- अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य

इसके अलावा अन्य कुछ उपाय हैं, जिनको करने के बाद भगवान शिव की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है. ऐसे में हम आपको आज उन उपायों के बारे में बताने वाले है, जिनको करने के बाद आपको भगवान शिव की कृपा मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

आज के दिन इन उपायों को करने पर मिलती है भगवान शिव की कृपा

सोमवार के दिन जरूरतमंद व्यक्तियों को दही सफेद कपड़े दूध और शक्कर का दान करने से भगवान शिव आपसे बहुत प्रसन्न होते हैं.

सोमवार के दिन माथे पर चंदन का तिलक लगाने से आपकी कुंडली में मौजूद चंद्र दोष दूर होता है.

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष मौजूद है तो सोमवार के दिन कच्चे चावल में तिल मिलाकर उनका दान करें, आपको लाभ होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=Xlc1ns5wLPk

आज के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से आपके ग्रह दोष दूर होता है. आज के दिन ओम नमो धनदाय स्वाहा मंत्र का जाप 11 बार करने से आपके धन में बढ़ोतरी होती है.

अगर आपके घर में कोई नजर दोष से पीड़ित हैं. तो रविवार की रात को एक गिलास दूध अपने सिरहाने रख कर सो जाएं, और सोमवार की सुबह नहा धोकर उस दूध को बबूल की जड़ में डाल दें, ऐसा करने से व्यक्ति को नजर दोष से छुटकारा मिल जाता है.

Tags

Share this story