Somvar Ke Upay: कर्ज के बोझ से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा, केवल शिव जी को चढ़ाए ये फूल
Somvar Ke Upay: आज के समय में धन की जरूरत तो हर किसी को है. लेकिन अक्सर कमाया हुआ धन जब व्यर्थ के कामों में खर्च होता है, तो लोग काफी असमंजस में पड़ जाते हैं. धन की कमी और धन की बर्बादी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय खोजते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, मात्र एक फूल आपकी आर्थिक समस्या को दूर कर सकता है.
ये भी पढ़े:- शिव जी आपके इन कामों से होते हैं बेहद प्रसन्न, तुरंत होती है हर मनोकामना पूर्ण….
जी हां, घर में लगे पेड़ पौधे जिस तरह आपको एक खुशनुमा वातावरण प्रदान करते हैं, उसी तरह धन की कमी को भी दूर कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार अपराजिता का फूल बेहद लाभकारी होता है. यह फूल शिवजी को प्रिय होता है. इस फूल के जरिए आप अपने जीवन में पैसों की परेशानी को खत्म कर सकते हैं.
आइए जानते हैं अपराजिता के फूल से जुड़े कुछ अचूक उपाय
यदि आपके ऊपर कर्ज का भार बढ़ता जा रहा है, तो आप सोमवार के दिन किसी बहती हुई नदी में अपराजिता के पांच फूलों को प्रवाहित करें. ऐसा करने से आपको जल्दी ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी. यह फूल आपके जीवन में धन के योग बनाने शुरू कर देगा.
यदि आप अपनी नौकरी में लंबे समय से काम कर रहे हैं, लेकिन आपको सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आप अपराजिता के फूल को किसी नीले कपड़े में बांधकर भगवान शिव की पूजा स्थान पर रख दें. यह उपाय आप विशेषकर सोमवार के दिन करें. ऐसा करने से आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है और आपका लाभ भी बढ़ जाएगा. लेकिन ध्यान रहे मंदिर में रखे फूल पर किसी बाहरी व्यक्ति की नजर ना पड़े.
विवाह की अड़चनों को भी दूर करता है यह फूल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपराजिता के फूल को विशेष लाभकारी माना जाता है. यदि किसी लड़के या लड़की की शादी नहीं हो रही है तो सोमवार के दिन आप 7 अपराजिता के फूलों को एक चुटकी नमक के साथ उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाना शुरू कर दे. उसके सिर से आप 7 बार यह प्रक्रिया घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएंगे. इसके बाद फूल को आप जल में प्रवाहित कर दें. जल्द ही विवाह के योग बनना शुरू हो जाएंगे.
अपराजिता के फूल धन की कमी को ही नहीं बल्कि बीमारियों को भी दूर करते हैं. यदि आपके घर में बीमारियां लगी रहती है तो सोमवार के दिन अपराजिता के तीन फूलों को शिव जी की शिवलिंग पर अवश्य चढ़ाएं. इसके बाद एक सफेद कपड़े में इन फूलों को रखकर घर के रसोई घर में ईशान कोण की दिशा में रख दें. ऐसा करने से लंबी बीमारियों से छुटकारा भी मिल जाता है.