Somvar niyam: किन कामों को करने से क्रोधित हो जाते हैं भोलेनाथ, जान लें
Somvar niyam: सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी ना किसी ईश्वर के लिए बनाया गया है. सप्ताह की शुरुआत में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना करते हैं. भगवान शिव जिन्हें देवों का देव महादेव कहा जाता है. भगवान शिव के भक्त सोमवार के दिन कई एक तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं.
ताकि भगवान शिव का आशीर्वाद उन पर सदा बना रहे. इसके साथ ही भगवान शिव जी ने भोलेनाथ भी कहा जाता है, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव अपने भक्तों के थोड़ी से ही प्रयासों से प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन कई बार भगवान शिव आपकी कुछ एक गलतियों के कारण आपसे क्रोधित भी हो जाते हैं.
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको सोमवार के दिन किन गलतियों को करने से बचें, इसके बारे में जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं…
सोमवार (Somvar niyam) के दिन किन गलतियों को करने से बचें?
1. जो लोग सोमवार के दिन अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा नहीं करते हैं, उनसे भगवान शिव नाराज हो जाते हैं.
2. सोमवार (Somvar niyam) के दिन आपको सफेद रंग की चीजें जैसे दूध और वस्त्र आदि का दान नहीं करना चाहिए, इसके साथ ही चीनी का भी कम इस्तेमाल करना चाहिए.
3. आज के दिन आपको पीले रंग की मिठाई भगवान शिव को भूल से भी नहीं चढ़ाना चाहिए, इससे भोलेनाथ आपसे क्रोधित हो जाते हैं.
4. सोमवार के दिन आपको काले, कत्थई, नीले और जामुनी रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए, इससे भी भगवान शिव आपसे क्रोधित हो जाते हैं.
5. सोमवार (Somvar niyam) का दिन चंद्र देवता का दिन है, आज के दिन अपने माता-पिता से वाद-विवाद करने से बचें, अन्यथा आपको चंद्र दोष का सामना करना पड़ सकता है.
6. आज के दिन आपको काले तिलों, कटहल, सरसों और बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- भोलेनाथ को क्यों इतना प्रिय है बेल पत्र? ये है वजह