Somvar shiv puja: कैसे करें सोमवार को शिव की उपासना? जिससे प्रसन्न हो जाएं भोलेनाथ…

 
Somvar shiv puja: कैसे करें सोमवार को शिव की उपासना? जिससे प्रसन्न हो जाएं भोलेनाथ…

Somvar shiv puja: सोमवार का दिन भोलेनाथ का होता है. इस दिन महादेव को पूजा जाता है. साथ ही कई लोग सोमवार का व्रत भी रखते हैं. मान्यता तो ये भी है की 16 सोमवार व्रत रखने से कन्या को मनभावन वर की प्राप्ति होती है. इसके अलावा भी सोमवार को गौरी पार्वती की आराधना करने से जीवन के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है. तो आइए आज आपको बताते हैं , सोमवार के दिन कैसे करनी है भोलेनाथ की पूजा उपासना.

सोमवार की पूजा कैसे करें?

1. सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए.

2. इसके बाद अगर पास कोई शिवालय हो तो वहाँ जाइए वरना घर पर भी भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं.

3. मंदिर में दीप जलायें.

4. शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें.

5. भगवान शिव को सफ़ेद या लाल फूल चढ़ायें.

WhatsApp Group Join Now

6. भगवान शिव को सफ़ेद रंग की वस्तु का भोग लगाना चाहिये.

7. संभव हो तो भोलेनाथ को बेर और बिल्वपत्र अर्पित करें.

8. उसके बाद अंत में आरती करनी चाहिए.

9. सोमवार के दिन भोलेनाथ के मंत्र का जप करते रहना चाहिए.

10. शाम को सूर्यास्त होने पर एक टाइम बिना प्याज़ लहसुन का भोजन किया जा सकता है क्योंकि सोमवार के व्रत में ज़रूरी नहीं कि फलाहार ही किया जाए.

सोमवार को व्रत करने के नियम

1. सोमवार के दिन भूलकर भी ताँबे के पात्र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और साथ ही भगवान शिव पर कभी भी रोली, कुमकुम, हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए. शिव पूजा में चंदन और भस्म का इस्तेमाल करना चाहिए.

2. मंदिर में कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए बल्कि आधी परिक्रमा करनी चाहिए,

सोमवार व्रत के उपाय

1. जिन लड़के-लड़कियों का विवाह नहीं हो रहा है उन्हें १६ सोमवार व्रत करना चाहिए और उसके बाद उद्यापन भी करना चाहिए.

2. अगर आपकी तबियत बहुत ख़राब है या किसी अपने की तबियत बहुत ख़राब है तो सोमवार के दिन व्रत करके 108 बार महामृतुंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- क्या आप भी हैं भोलेनाथ के फेवरेट? जानें अपनी राशि के हिसाब से…

Tags

Share this story