Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या के दिन महिलाएं जरूर करें इस पेड़ की पूजा, पति को मिलेगा लाभ
Somvati Amavasya 2023: कल यानि 20 फरवरी को सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का पर्व बेहद अहम माना गया है. इस दिन विशेष तौर पर दान और स्नान का महत्व है. मान्यता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार दान-पुण्य करता है, उसके पितर उससे खुश रहते हैं. इसके साथ ही सोमवती अमावस्या के दिन यदि सुहागिन महिलाएं कुछ एक उपाय करते हैं, तो आपको अवश्य ही अपने वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलती हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको दांपत्य जीवन में खुश रहने के लिए और पति को स्वास्थ्य और समाजिक लाभ पहुंचाने के लिए क्या एक उपाय करने चाहिए, इसके बारे में आपको बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
सोमवती अमावस्या के उपाय
1. सोमवती अमावस्या के दिन यदि आप पीपल के पेड़ की विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं. तो इससे आपके पति के जीवन में सफलता हाथ लगती है और उनकी आयु भी बढ़ती है.
2. सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से आपकी कुंडली में मौजूद पितर दोष, शनि दोष और गृह दोष इत्यादि दूर होते हैं.
3. इसके साथ ही आप यदि पीपल के पेड़ के नीचे सोमवती अमावस्या के दिन दूध और जल चढ़ाते हैं, तो इससे आपको त्रिदेवों का आशीर्वाद मिलता है.
4. इसके अलावा सोमवती अमावस्या के दिन यदि आप भगवान शंकर की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं तो आपकी कुंडली में मौजूद चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.
5. सोमवती अमावस्या के दिन यदि आप गंगा स्नान और दान पूर्ण करते हैं तो इससे भी आपको भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही आपके पितर भी आपसे प्रसन्न होते हैं और आपको जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें:- सोमवती अमावस्या के दिन किन चीजों का दान करने से होती है पुण्य की प्राप्ति, जानें
6. सोमवती अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से भी आपको आर्थिक संपन्नता प्राप्त होती है.