Telangana Temple: सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्थित अकेला काले पत्थरों से बना मंदिर, इतिहास और मान्यता जानकर हो जाएंगे हैरान…

 
Telangana Temple: सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्थित अकेला काले पत्थरों से बना मंदिर, इतिहास और मान्यता जानकर हो जाएंगे हैरान…

तेलंगाना बहुत खूबसूरत और ऐतिहासिक प्रदेश है. तेलंगाना की उत्तरी दिशा में स्थित वारंगल नामक शहर इतिहास को पसंद करने वाले लोगों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इस शहर में घुमक्कड़ जिज्ञासा वाले लोगों को यहां की प्रत्येक चीज़ आकर्षित करती है, यहां कई अनोखे मंदिर भी हैं.

भारत का अनोखा मंदिर

हैदराबाद लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर यादगिरीगुट्टा है. जोकि लक्ष्मी नरसिंह स्वामी का क्षेत्र माना जाता है. हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं व मान्यताओं के अनुसार यहां पर लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के रूप में भगवान विष्णु ने एक गुफा में दर्शन दिए थे.

लक्ष्मी नरसिंह मन्दिर के निर्माण में काले पत्थरों का प्रयोग किया गया है. जो कि इस मन्दिर को बेहद आकर्षक और सभी मंदिरों से भिन्न बनाता है.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Shiv Tandav Strotam: पढ़िए शिव तांडव स्तोत्र के प्रमुख श्लोकों के बारे में, जिनका उच्चारण कर रावण ने किया था भोलेनाथ को प्रसन्न…

Tags

Share this story