हिदुओं के पवित्र ग्रंथ रामायण का महत्व और उससे जुड़े रोचक तथ्य
रामायण एक ऐसा ग्रंथ है. जो हिंदुओं के प्रमुख ग्रंथों में से सबसे खास माना जाता है. रामायण एक अमूल्य ग्रंथ है. जिसमें नीतियों का अनमोल खजाना छिपा है. हिंदू धर्म में भगवान श्री राम को मर्यादा की प्रतिमूर्ति और उन्हें अपना आदर्श चरित्र समझा जाता है. रामायण राज परिवार और राजवंश पर आधारित एक कहानी है. जो भाई, पति-पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच आपसी रिश्तो को आदर्श के रूप में पेश करती है. आधुनिक जीवन में रामायण हमें बहुत कुछ सिखाती है. हमें जिंदगी जीने का नजरिया प्रदान करती है.
रामायण के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
हिंदुओं में बहुत से पर्व रामायण की कहानी के आधार पर मनाए जाते हैं. जैसे रामनवमी, दशहरा, दीपावली आदि. दीपावली हिंदुओं का त्यौहार है. यह पर्व इसलिए मनाया जाता है. क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम लंका के रावण लंकेश्वर का वध करके अयोध्या वापस आए थे. उनके घर लौटने और 14 वर्ष के वनवास की कहानी हमें बहुत कुछ सिखाती है.
-उपरोक्त ग्रंथ की सबसे बड़ी सीख है कि अंत में बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है.
-विविधता में एकता बनाए रखना भी रामायण की एक बड़ी सी है.
-साथ ही हमें इससे यह सीख मिलती है कि धन, दौलत, ऐश्वर्या से बढ़कर रिश्ते होते हैं.
-इसमें अच्छी संगति का महत्व बताया गया है, इसलिए हमें भी हमेशा अच्छी संगति में रहना चाहिए.
-भगवान बजरंगबली का राम के प्रति अटल विश्वास, प्रेम और भक्ति हमें प्यार का परिचय देती है.
-इसकी कहानी के अनुसार दोषी को माफ कर देना, बदला लेने से अच्छा होता है.
-भगवान राम का विनम्र आचरण और बड़ों-छोटो का सम्मान करना. हमें अच्छा व्यवहार करना सिखाता है.
-सभी के प्रति प्रेम भाव और दया रखना रामायण की ही सीख है.
इस प्रकार, रामायण में मौजूद समस्त पात्र हमें नैतिक और मर्य़ादित जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं. साथ ही यह हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ होने के कारण सदैव ही पूजनीय है.
जरूर पढ़े:-