The World's Largest Shivling: हर साल और प्रतिदिन बढ़ता है इस शिवलिंग का आकार, जानिए कहां है मंदिर

 
The World's Largest Shivling: हर साल और प्रतिदिन बढ़ता है इस शिवलिंग का आकार, जानिए कहां है मंदिर

The World's Largest Shivling: शिव जी की पूजा तो लगभग सभी लोग करते हैं लेकिन आज हम आपको शिव जी के एक रस्यमयी मंदिर के बारें में बताने जा रहे हैं जहा हर साल शिवलिंग का आकार बढ़ता है. दावा किया जाता है कि इस मंदिर में शिवलिंग का आकार भी रोजाना बढ़ता है तो आइए हम बताते इस मंदिर की अद्भुत कहानी...

भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर

इस मंदिर का नाम भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर (Bhuteshwar Nath Mahadev Temple) है जिसे भकुर्रा महादेव के नाम से भी जाना जाता हैं. इस मंदिर में महादेव के पीछे भगवान शिव की प्रतिमा स्थित है, जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक, नंदी जी के साथ विराजमान है. इस शिवलिंग मे हल्की सी दरार भी है, इसलिए इसे अर्धनारीश्वर के रूप मे पूजा जाता है.

WhatsApp Group Join Now

विश्व का सबसे विशालकाय शिवलिंग

गरियाबंद जिले के एक छोटे से गांव मरौदा के घने जंगलों के बीच स्थित यह प्राकृतिक शिवलिंग विश्व का सबसे विशालकाय, प्राकृतिक है. बता दें कि इस मंदिर की रहस्यमयी बात ये है कि यहा स्‍थापित शिवलिंग का आकार हर दिन 6 से 8 इंच बढ़ता है, जो बेहद ही चौंकाने वाला है जो कि अपने आप में यह सिद्ध करता है कि भगवान शिव स्वयं इस पावन धरा पर शिवलिंग के रूप मे विराजमान हैं.

वैज्ञानिकों के लिए है शोध का विषय

शिवलिंग की यह खासियत भक्तों के लिए तो चमत्कार है, परंतु वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय है. इस प्राकृतिक शिवलिंग का आकार 85 5 फीट ऊंचा व 105 फीट गोलाकार है. सरकारी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस शिवलिंग की जांच की जाती हैं. उनके अनुसार शिवलिंग प्रतिवर्ष 6 से 8 इंच तक बढ़ता है.

The World's Largest Shivling: भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर जहां स्थित है दुनिया की सबसे बढ़ी शिवलिंग

https://youtu.be/jg9KONKS_uw

ये भी पढ़ें: भोले बाबा का पाना चाहते हैं आशीर्वाद, तो व्रत के दौरान केवल इन चीजों का रखें ध्यान…

Tags

Share this story