Laxmi ki kripa: ये 5 पेड़ है बेहद चमत्कारी, कलावा या धागा बांधते ही पूरी करते हैं मनोकामना सारी

 
Laxmi ki kripa: ये 5 पेड़ है बेहद चमत्कारी, कलावा या धागा बांधते ही पूरी करते हैं मनोकामना सारी

Laxmi ki kripa: हिंदू धर्म में कई सारे ऐसे पेड़-पौधों के विषय में बताया गया है, जोकि व्यक्ति के जीवन में बेहद अहम स्थान रखते हैं. इन पेड़ पौधों को लगाने या उनकी सेवा करने मात्र से व्यक्ति के बुरे दिन अच्छे दिनों में परिवर्तित हो जाते हैं.

इतना ही नहीं यदि आप उपरोक्त पेड़-पौधों की नियमित तौर पर सेवा करते हैं, या उन पर ध्यान देते हैं, तो आपके जीवन में भी देवी लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है,

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन पांच पेड़ों और पौधों के बारे में बताएंगे, जिन पर यदि आप धागा या कलावा बांधने तो आपकी जीवन की अधिकांश समस्याएं हल हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं..

Laxmi ki kripa: ये 5 पेड़ है बेहद चमत्कारी, कलावा या धागा बांधते ही पूरी करते हैं मनोकामना सारी
Image Credit:- thevocalnewshindi

इन 5 पेड़-पौधों पर बांध दें धागा, हर इच्छा होगी पूरी

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप तुलसी के पौधे पर कलावा बांधते हैं, तो इससे आपकी धन की बरकत होने लगती है.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप शमी के पौधे में कलावा बांधते हैं, तो इससे शनिदेव आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं.

पीपल के पेड़ पर कलावा बांधने से आपके जीवन में खुशियों का आगमन होता है.

Laxmi ki kripa: ये 5 पेड़ है बेहद चमत्कारी, कलावा या धागा बांधते ही पूरी करते हैं मनोकामना सारी
credit:- alamy

अगर आप बरगद के पेड़ पर कलावा या धागा बांधे हैं तो इससे आपके जीवन में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों अपनी कृपा बरसाते हैं.

इसी तरह से केले के पेड़ पर भी कलावा बांधने से आपके जीवन पर भगवान विष्णु अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

ये भी पढ़ें:- घर के अंदर लगा लें केवल ये 2 पौधे, जीवन में कभी नहीं छाएगी कंगाली

यही कारण है कि जब भी कोई व्यक्ति मंदिर या किसी तीर्थ स्थान पर जाता है, तब वहां अपनी मन्नत की पूर्ति के लिए धागा या कलावा बांधकर आता है, जिसे शुभ माना जाता है. इसी तरह से अगर आप उपरोक्त बताए गए पेड़ों पर कलावा या धागा बांधते हैं, तो इससे आपके जीवन की अधिकांश समस्याओं का हल हो जाता है.

Tags

Share this story