घर में मकड़ी का जाला लगने और बाहर जाते समय छींक देने से होता है यह नुकसान

 
घर में मकड़ी का जाला लगने और बाहर जाते समय छींक देने से होता है यह नुकसान

जीवन में कई चीजों ऐसी होती हैं जिनकों हम काफी मानते हैं. जैसे घर में मकड़ी का जाला लगना, हाथ खुजलाना, घर से जाते समय छीक देना समेत अन्य चीजों को हर कोई काफी खराब मानता है. इसलिए कई लोग इन सब चीजों को अनदेखा नहीं करते हैं. साथ ही लोग इससे बचने का उपाय भी करते हैं.

वहीं कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हमारे लिए काफी फायदेमंद माना जाता है जैसे कि सीधा हाथ खुजलाना, घर से जाते समय झाडू लगाना आदि. आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस से आपको लाभ औऱ हानि हो सकती है.

घर में मकड़ी का जाला लगना

घर में मकड़ी का जाला लगना हमेशा से खराब माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार घर में मकड़ी के जालों का लगना काफी अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि घर में जाले के बनने पर आर्थिक स्थिति खराब होती है, क्योंकि जहां पर साफ सफाई होती है धन की देवी लक्ष्मी उस घर में ही विराजमान होती हैं. इसलिए ही कहा जाता है कि घर में साफ सफाई का खास तौर से ध्यान रखें.

WhatsApp Group Join Now

घर से जाते समय छीक देना

माना जाता है कि अगर आप घर से किसी काम से निकल रहे होते हैं तभी अचानक से कोई छींक दे तो यह अपशगुन होता है. मगर वहीं व्यक्ति एक से अधिक बार छींकता है तो वह शुभ होता है. यानि कि फिर आपका कार्य अधिक सरलता से पूर्ण होगा. इसके अलावा आप किसी रिश्तेदार या काम से कही जा रहे हों तभी आपको बायीं तरफ से छींक आने की आवाज सुनाई दे तो समझ जाइए कि यह शुभ नहीं है.

हाथ में खुजली होना

हम मानते हैं कि पुरुष के सीधे हाथ में खुजली होने से पैसा मिलता है और महिला के उल्टे हाथ में खुजली होने से धन की प्राप्ति होती है. लेकिन ज्योतिषों के अनुसार, अगर आपके सीधे हाथों में बहुत देर तक खुजली हो रही है तो आपको धन के मामले में जल्द ही फायदा होने वाला है.

घर से जाते समय झाडू लगाना

कहा जाता है कि घर से जाते समय अगर कोई दूसरा व्यक्ति झाडू लगा दें तो यह काफी अच्छा होता है. ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय झाड़ू लगा दें या लगातार झाड़ू दिख रहा है तो आपको बहुत जल्द धन का लाभ होने वाला है.

ये भी पढ़ें: भोलेनाथ अपने गले में क्यों पहने रहते हैं नाग? जानें इसके पीछे का कारण

Tags

Share this story