महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे हज़ारो RSS स्वयंसेवक, मेला प्रशासन ने दी जानकारी

 
महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे हज़ारो RSS स्वयंसेवक, मेला प्रशासन ने दी जानकारी

हरिद्वार कुंभ मेले में नेत्र कुंभ और पॉलिथीन मुक्त, पर्यावरण युक्त जैसे बड़े अभियान चलाने के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस RSS) के स्वयंसेवक ट्रैफिक व्यवस्था भी संभालेंगे. बतादें, मेला प्रशासन ने शाही स्नान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए स्वयं सेवकों की मांग की है.

सरकार की तरफ से कुंभ (Kumbh) के लिए अप्रैल में अधिसूचना जारी की जानी है. जिसके लिए अखाड़ों और साधु-संतों की ओर से कुंभ की सभी परंपराओं को शुरू किया जा चुका है. आरएसएस और उसके अनुसांगिक संगठनों की ओर से भी पर्यावरण व सेवा के कार्य शुरू कर दिए गए हैं. सक्षम की ओर से नेत्र कुंभ के जरिये सात स्थानों पर नि:शुल्क आंखों की जांच कर दवा और चश्मे दिए जा रहे हैं. पर्यावरण समिति पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण युक्त कुंभ अभियान चला रही है. जिसमें श्रद्धालुओं से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

आरएसएस के विभाग प्रचारक शरद कुमार ने बताया कि कुंभ मेला प्रशासन ने संगठन से मेले और शाही स्नानों पर ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए स्वयंसेवकों की मांग की थी. उनके आग्रह पर जल्द ही लगभग एक हजार स्वयंसेवकों की सूची दे दी जाएगी. पुलिस के अधिकारियों की तरफ से ट्रेनिंग देने के बाद स्वयंसेवक सड़कों पर उतरकर यातायात व्यवस्था संभालना शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें: दत्तात्रेय होसबले चुने गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह, बैठक में हुआ निर्णय

Tags

Share this story