आज का राशिफल (May 1, 2021): इस राशि के लोग रहें सचेत

आज 1 मई का राशिफल, आज सूर्य और शुक्र ग्रह मेष राशि में है. बुध और राहु ग्रह वृषभ राशि में हैं. मंगल मिथुन राशि में हैं.धनु राशि में चन्द्रमा. वृश्चिक राशि में केतु. मकर राशि में शनि. और गोचर गुरु कुम्भ राशि में स्थित हैं. यदि राहु और बुध एक साथ होते हैं तो यह युग्म मानसिक परेशानी और वित्तीय संकट का संकेत हैं. पढ़ें अपना राशिफल-
राशिफल
मेष राशि
आज मेष राशि के जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम सम्बंध की स्थित भी पहले से अच्छी होगी. आज आपका भाग्य आपके साथ है. आज बोलते समय अपनी वाणी पर संयम रखें. असभ्य भाषा शैली का प्रयोग ना करें. आज काली वस्तु दान करना शुभ है.
वृषभ राशि
सावधान रहें आज आपको चोट लगने के संयोग बन रहे हैं. किसी मुश्किल का भी सामना करना पड़ सकता है. अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें. प्रेम सम्बंधों में सुधार होगा पहले से बेहतर स्थिति होने के योग हैं. आज गणेश जी की आराधना करना शुभ होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, सावधानी पूर्वक रहें. प्रेम संबंध पहले से बेहतर होंगे. व्यापार में मुनाफ़ा होने के योग बन रहे हैं. आज अपने पास हरे रंग की कोई वस्तु रखना शुभ होगा.
कर्क राशि
आज आपकी शत्रुओं पर विजय है. किन्तु स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेंगे. आज हनुमान जी की आराधना करना शुभ होगा.
सिंह राशि
कोई भी निर्णय भावुक होकर न लें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. प्रेम सम्बन्ध पहले से बेहतर होंगे. व्यापार सही चल रहा है. आपको आज भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए.
कन्या राशि
घर में सुख-समृद्धि आएगी. किन्तु कलहकारी सृष्टि का भी सृजन हो सकता है. स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा. प्रेम सम्बन्ध भी ठीक रहेगा. आपको आज शनि देव की आराधना करनी चाहिए.
तुला राशि
व्यावसायिक सफलता के योग बन रहे हैं. आपने जो कुछ भी अपने लिए सोच रखा है उसे जीवन में भी लागू करें. आपको भी आज शनि देव की आराधना करनी चाहिए.
वृश्चिक राशि
आज किसी भी प्रकार से अपनी पूंजी का निवेश न करें. धन हानि के योग बन रहे हैं. वाणी पर संयम रखें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आज पीले रंग की वस्तु अपने पास रखना शुभ होगा.
धनु राशि
आज आपके अंदर एक सार्थक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य पहले से ठीक होगा. प्रेम सम्बन्ध में भी सुधार के योग बन रहे हैं. आज हनुमान जी की आराधना करें दिन शुभ होगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों का मन थोड़ा चिंतित रहेगा. अधिक खर्चा और अज्ञात भय परेशान करेगा. प्रेम सम्बन्ध ठीक ठाक रहेंगे. किसी पीली वस्तु का दान करना शुभ होगा.
कुम्भ राशि
रुक हुआ धन वापस मिलने के योग बन रहे हैं. आय के नए स्रोत बनेंगे. कहीं से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य और प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेंगे. आपको भी आज पीली वस्तु का दान करना चाहिए.
मीन राशि
व्यवसाय में सफ़लता के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. प्रेम सम्बन्ध पहले से बहुत बेहतर होंगे. हनुमान जी की आराधना करना शुभ है.
ईश्वर से कामना है कि आज सभी का दिन शुभ हो.
यह भी पढे़ं: सौर कैलेंडर क्या है? जानिए मेष संक्रांति से सम्बंध…