Makar Sankranti 2023: इस दिन बन रहा है त्रिग्रही योग, ये 2 राशियां हो जाएंगी मालामाल
Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिस कारण इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है.
इस बार भी मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति वाले दिन त्रिग्रही योग बन रहा है, यानी इस दिन मकर राशि में सूर्य देव के अलावा शनिदेव और शुक्र भी मौजूद रहेंगे,
जिस कारण ज्योतिष शास्त्र कुछ एक राशियों को इसका लाभ प्राप्त होने वाला है, हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशि के बारे में बताने वाले हैं, जो कि मकर संक्रांति के दिन बेहद लाभ में रहने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं…
मकर संक्रांति के दिन किन राशियों को होने वाला है लाभ
ज्योतिष शास्त्र की पहली राशि यानी कि मेष राशि के जातकों पर इस योग का बेहद अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. आपकी राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र और नौकरी में सफलता मिलेगी. इस दौरान आपको धन के लाभ होने का भी योग है. इस राशि के व्यापारियों को भी इस अवधि में बेहद लाभ होगा.
वृषभ राशि के जातकों को भी त्रिग्रही योग का बेहद लाभ मिलने वाला है, आपकी राशि को भाग का पूर्ण सहयोग मिलेगा. इस राशि के जो जातक विदेश में काम करने का सोच रहे हैं उन्हें अवश्य लाभ मिलेगा. इस अवधि में इंडिया प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे तो आपको बेहद लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- जानिए इस दिन क्यों करते हैं दान, ये है मकर संक्रांति का मतलब
मीन राशि के जातकों को भी त्रिग्रही योग का लाभ प्राप्त होगा, आपकी राशि के जातकों को आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. इस राशि के जातकों को करियर और व्यापार में अवश्य लाभ प्राप्त होगा. हालांकि आपको इस अवधि में अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना है.