Tulsi ke totke: क्या आपके घर में रखी तुलसी भी गई है सूख, तो ऐसे प्रयोग करने पर होगा लाभ

 
Tulsi ke totke: क्या आपके घर में रखी तुलसी भी गई है सूख, तो ऐसे प्रयोग करने पर होगा लाभ

Tulsi ke totke: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे में साक्षात देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है. तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में विभिन्न धार्मिक अवसर पर पूजा जाता है. जिसकी नियमित तौर पर उपासना की जाती है. तुलसी का पौधा जिस भी घर में होता है, ऐसा माना जाता है उस घर में नियमित बरकत होती है. जिस घर में तुलसी के पौधे की नियमित तौर पर पूजा-अर्चना की जाती है, वहां सुख-समृद्धि मौजूद होती है. तुलसी के पौधे के पास जो भी व्यक्ति दीया जलाता है उसे भी देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है.

यही कारण है कि तुलसी के पौधे की देखभाल अधिक की जाती है, लेकिन यदि किसी कारणवश आपका तुलसी का पौधा सूख गया है तब भी वह आपके बेहद काम आ सकता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको सूखे हुए तुलसी के पत्तों से किए जाने वाले उपाय बताने वाले हैं, जिनको करके आपको अवश्य ही लाभ होगा.

WhatsApp Group Join Now

सूखे हुए तुलसी (Tulsi ke totke) के पत्ते आएंगे बेहद काम

आर्थिक सफलता

1. वास्तु के अनुसार, आप तुलसी (Tulsi ke totke) की सूखी हुई पत्तियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें, ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्याएं हल हो जाएंगी.

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

2. तुलसी (Tulsi ke totke) की सूखी हुई पत्तियों को यदि आप किसी पुड़िया में बांधकर अपने घर के कोनों में रखेंगे, तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

लड्डू गोपाल की सेवा

3. अगर आपके घर में भी लड्डू गोपाल हैं तब आप उन्हें रोजाना तुलसी की सूखी पत्तियों को पानी में डालकर स्नान करा सकते हैं. ऐसा करने से आपको बाल गोपाल की कृपा प्राप्त होती है.

भगवान श्री कृष्ण का भोग

4. आप भगवान श्री कृष्ण का भोग बनाते समय उसमें तुलसी (Tulsi ke totke) की सूखी हुई पत्तियां मिला लें. ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद आपको सदा प्राप्त होता है.

मौसमी बीमारियों से राहत

5. इसके अलावा तुलसी (Tulsi ke totke) की सूखी हुई पत्तियों को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं. यह आपके बेहद काम आती है.

ये भी पढ़ें:- इन दिनों तुलसी माता को पूजने से मिलती है महादेव की कृपा, जानें कैसे?

Tags

Share this story