Tulsi ke upay: गुरुवार के दिन तुलसी की पत्तियां करेंगी कमाल, करना होगा बस ये काम
Tulsi ke upay: तुलसी को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. तुलसी की पत्तियों में साक्षात देवी लक्ष्मी का वास होता है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने वाले भक्तों को तुलसी की पूजा अवश्य करनी चाहिए.अन्यथा भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. तुलसी की पत्तियों के कई सारे धार्मिक और औषधीय गुण मौजूद हैं.
धार्मिक अवसरों पर तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करके भगवान को खुश करने का प्रयास किया जाता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको तुलसी से जुड़े कुछ एक ऐसे उपाय बताएंगे, जिनको करने मात्र से आप अपने जीवन की अधिकांश समस्याओं को हल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
तुलसी से जुड़े चमत्कारी उपायों के बारे में...
1. 11 तुलसी की पत्तियों की माला बनाएं, इसके बाद सिंदूर और चमेली का तेल मिलाकर उससे पत्तियों पर श्री राम लिखें, इसके बाद उस माला को बजरंगबली को चढ़ा दें, इससे बजरंगबली आपसे खुश होकर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
2. घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पीतल के लोटे में जल लेकर उसमें तुलसी की पत्तियां डाल लें, इसके बाद रोजाना पानी और पत्तियां बदलकर घर के मुख्य दरवाजे पर छिड़काव करें, ऐसा करने से घर में सुख शांति का वास होता है.
3. अगर आप अपना भाग्य जागृत करना चाहते हैं, तो आटे के दीपक में थोड़ी सी हल्दी डालकर उसे तुलसी की जड़ में रख देना है, इस दौरान आपको उत्तर दिशा का ध्यान देना है, इससे आपको अवश्य फायदा होगा.
4. जीवन में यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो आपको तुलसी की पत्तियों को लाल कपड़े में बांधकर अपने पैसे वाले स्थान पर रखना है, इसके बाद उसे पोटली को अपने पर्स में रख लेना है. ऐसा करने से कुछ दिनों बाद आपके धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होने लगती हैं.
ये भी पढ़ें:- तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय ध्यान रखें इन बातों का, अन्यथा हो जाएगा अनर्थ