Tulsi ke upay: तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो उठानी पड़ेगी हानि…

 
Tulsi ke upay: तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो उठानी पड़ेगी हानि…

Tulsi ke upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है. यही कारण है कि तुलसी की नित्य पूजा और जल चढ़ाने से आपके ऊपर ना केवल माता लक्ष्मी बल्कि श्री हरी का भी आशीर्वाद बना रहता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है. कहते हैं जिस घर में तुलसी हरी भरी होती हैं, वहां कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है. तुलसी के पौधे को देवी का दर्जा दिया गया है.

कहते हैं जो भी भक्त नित्य तुलसी के पौधे की पूजा करता है.उस पर सदा भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहता है. साथ ही तुलसी माता की कृपा से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. तुलसी माता अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करती हैं. यही कारण है कि हिन्दू धर्म को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- तुलसी के ये उपाय दिलाएंगे हर समस्या से छुटकारा, होगा लाभ ही लाभ…

जिस पर नित्य जल चढ़ाने से व्यक्ति पर लक्ष्मी नारायण की विशेष कृपा रहती है. लेकिन तुलसी के पौधे को जल देने के अपने विशेष नियम है, जिनका अगर आप ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

तुलसी को पानी देते समय ध्यान रखने योग्य बातें…

तुलसी को एकादशी, रविवार के दिन जल देने से बचें, क्योंकि इस दिन जल देने से देवी लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो जाती हैं.

तुलसी को जल देते समय बिना सिला हुआ एक कपड़ा अवश्य धारण करें, इससे तुलसी माता आपसे खुश रहती हैं.

Tulsi ke upay: तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो उठानी पड़ेगी हानि…

कभी भी तुलसी को अधिक मात्रा में जल नहीं देना चाहिए, इससे आपकी तुलसी मुरझा भी सकती है.

घर में मौजूद वास्तु दोष भी तुलसी को पनपने नहीं देता, इसलिए उसका उचित उपाय जरूरी है.

Tulsi ke upay: तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो उठानी पड़ेगी हानि…

तुलसी को जल सूर्योदय के समय देने से आपको लाभ होता है, इससे माता तुलसी आपसे प्रसन्न रहती हैं.

घर की छत पर कभी भी तुलसी के पौधे को नहीं रखना चाहिए. और ना ही कभी तुलसी को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.

Tags

Share this story