Tulsi Root Upay: तुलसी की जड़ चमकाएगी सोई हुई किस्मत, ये दो उपाय करने से घर में भरा रहेगा पैसा

 
Tulsi Root Upay: तुलसी की जड़ चमकाएगी सोई हुई किस्मत, ये दो उपाय करने से घर में भरा रहेगा पैसा

Tulsi Root Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को सुख-समृद्धि और पवित्रा का प्रतीक माना जाता है. इसलिए ही हिंदुओं के घर में तुलसी का पौधा जरूर लगा मिलेगा क्योंकि इन बिना भगवान भोजन भी ग्रहण नहीं करते हैं. वहीं आज हम आपको बताएंगे कि तुलसी के पौधे की जड़ इतनी चमत्कारी होती है जो कि आपकी सोई किस्मत को भी आसानी से चमका सकती है वो भी इन दो उपायों को घर में करने से तो चलिए जानते हैं...

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा सोचने औऱ विचार करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे पर तांबे के पात्र में जल लेकर चढ़ाना होगा जिससे आपके दिमाग की आधी चिंता अपने आप दूर हो जाएगी और घर में सुख समद्धि का वास होगा.

WhatsApp Group Join Now

तुलसी की जड़ से घर में बरसेगा पैसा

अगर आपकों पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए सबसे पहले तुलसी की जड़ लेनी होगी और उसे गंगाजल से स्नान कराना होगा फिर उसे आप चांदी के ताबीज में डालकर पहन लें इससे आपको धन लाभ होने के फायदे दिखने लगेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे कर के काफी मजबूत हो जाएगी.

आप मेहनत खूब कर रहे हैं लेकिन आपको पैसा नहीं दिखा रहा है या उस हिसाब से सफलका नहीं मिल रही है तो इसके लिए आपको तुलसी की जड़ को गंगाजल में धोकर उसकी पूजा कर लें. फिर इस जड़ को पीले रंग के कपड़े में बांध लें और अपने पास रख लें, इससे आपको तुरंत लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: कल या परसो जानिए कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Tags

Share this story