Unlucky Plants: भूल से भी घर के आंगन में ना लगाएं ये पौधे, छीन जाएंगी सारी खुशियां…
Unlucky Plants: वास्तु में पेड़ पौधों का विशेष महत्व है. वास्तु में अनेक प्रकार के ऐसे पेड़ पौधों के बारे में बताया गया है, जोकि व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाते हैं. इतना ही नहीं, पौधे व्यक्ति के जीवन में मानसिक, आर्थिक स्थिरता भी लाते हैं. लेकिन कई बार अनजाने में व्यक्ति अपने घर के आंगन में ऐसे पौधे लगा लेते हैं. जोकि आपके घर की सुख, शांति को सदा के लिए भंग कर देते हैं.
ये भी पढ़े:- इस महीने जरूर लगाएं ये अनोखे पौधे, शिव जी दुगनी कर देंगे आपके जीवन की खुशियां…
इतना ही नहीं, ये पौधे व्यक्ति व्यक्ति के जीवन में आने वाली सारी खुशियों को दुःख में बदल देते हैं, ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि यदि आपके आंगन में लगे हैं, तो आप आज ही इन्हें हटा दें.
ये 3 पौधे घर में लाते हैं दरिद्रता, आज ही तुरंत हटाएं
अगर आपके घर खजूर का पेड़ लगा है, तो वास्तु के अनुसार इसे काफी अशुभ माना जाता है. खजूर का पेड़ घर की आर्थिक परेशानियों को बढ़ाता है. साथ ही यह भी घर में होता है वहां आर्थिक कर्ज बढ़ जाता है. खजूर का पेड़ जिसके घर में होता है, उस घर में धन दौलत नहीं टिकती है.
घर के आंगन में कभी भी इमली का पौधा ना लगाएं. हालांकि कई लोग स्वाद के चक्कर में घर पर इमली का पौधा लगा लेते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार इमली का पौधा घर में लगाने से डर और भय का माहौल बना रहता है. साथी घर के वातावरण में नकारात्मकता आती है.
गुलाब के अलावा घर के आंगन में कोई भी कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है यदि आप घर या कार्यक्षेत्र में कोई कांटेदार पौधे लगाते हैं, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. साथ ही आपके ऊपर आर्थिक भार बढ़ता है.