Unlucky Plants: अगर आपके आंगन में भी पल बढ़ रहे हैं ये पौधे, तो हटाएं, वरना तबाह हो जाएगा जीवन
Unlucky Plants: घर में पेड़-पौधे लगाना आखिर हर किसी को पसंद होता है. दरअसल, घर में लगे पेड़-पौधे घर की सुन्दरता को बढ़ाते हैं. साथ ही इनसे घर का वातावरण भी शुद्ध बना रहता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के नाम भी बताए गए हैं जिनको घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
ये भी पढ़े:- घर के मुख्य दरवाजे पर जरूर लगाएं ये 7 पौधे, दौड़ी चली आएगी मां लक्ष्मी
लेकिन इसी के साथ वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के विषय में भी बताया गया कि जिन्हें घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है. इन पौधों को घर में लगाने से आपके घर में नकारात्मक प्रभाव शुरू होने लग जाएगा. तो घर में पेड़-पौधे लगाने से पहले आप जान लीजिए कि आपको घर में किस तरह के पेड़-पौधों को कभी भी नहीं लगाना चाहिए.
कांटे वाले पौधे आपके जीवन में भर देंगे नेगेटिविटी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कांटेदार पौधे कभी लगाने चाहिए. कहा जाता है कि घर में कांटेदार पौधे लगाने से घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. घर के सदस्यों के जीवन में लड़ाई झगड़ा बना रहता है. इसलिए भूल से भी आपको अपने घर में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए.
मुरझाने हुए पौधे घर से कर दें दूर
घर में लगे पौधों में यदि आपका कोई पौधा सूख गया है तो तुरंत उसे हटा दें. ऐसे पौधे आपके जीवन में असफलता का प्रवेश कराते हैं. आपके हर बनते काम इसकी वजह से रुक सकते हैं. इसलिए इन पौधों को अपने घर से तुरंत हटा दें.
मेहंदी का पौधा घर में कभी ना लगाएं
मेहंदी का पौधा हाथों को रंगीन और खुशबू को निखारता है. लेकिन मान्यता के अनुसार इसके ऊपर बुरी आत्माओं का बास रहता है. यह आपके जीवन में बुरी शक्तियों का प्रभाव डाल सकता है. इसीलिए घर में लगाना इस पौधे को अच्छा नहीं होता है.