Vastu colour tips for home: घर के इस हिस्से में कराएं ये रंग, मिलेगा वास्तु दोष से छुटकारा...

 
Vastu colour tips for home: घर के इस हिस्से में कराएं ये रंग, मिलेगा वास्तु दोष से छुटकारा...

Vastu colour tips for home: वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है. जिसके नियमों का पालन करके हम अपने जीवन को अत्यंत सुखमय बना सकते हैं.

घर की दीवारों पर नया रंग आपको अधिक उत्साह से भर देता है. अगर ये रंग वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाए, तो बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.

आइये आज हम आपको बताते हैं कि घर के किस हिस्से में किस तरह का रंग कराना चाहिए. आशा करते हैं आपको यह लेख पसन्द आएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=ANA0-9Uo7t4

घर के इस हिस्से में कराएं ये रंग

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है. तो उसका रंग नीला या सफेद होना चाहिए.
  • प्रवेश कक्ष यानी दरवाजे से अंदर आते ही जो पहला कमरा आता है. वहां सफेद, हल्का हरा, गुलाबी या नीला रंग करवाना. शुभ परिणाम देता है
  • बैठक कक्ष यानी लिविंग रूम में पीला रंग या फिर मटमैला भूरा या हरा रंग शुभ होता है
  • भोजन कक्ष में हरा, नीला या हल्का गुलाबी रंग करें. शुभ माना जाता है
  • मुख्य शयन कक्ष में हरा, नीला , या हल्का गुलाबी रंग प्रयोग किया जाना चाहिए. जोकि वस्तुशात्र के अनुसार शुभ फलदायक होता है.

ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Money: करेंगे वास्तु के ये उपाय तो कभी नहीं होगी जेब खाली…

  • बच्चों का कोई कमरा हो या फिर जहां बच्चे सोते हों वहां की दीवारों पर काला, नीला , या हरा रंग लाभकारी होता है .
  • रसोईघर यानी किचिन में सफेद रंग ही शुभ होता है. क्योंकि सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है. जोकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है.
  • पूजा व आध्यात्मिक कमरे में गुलाबी, काला, हरा या लाल रंग ही शुभ माना जाता है .
  • अध्यन कक्ष जहां आप पढ़ाई लिखाई का काम करते हैं. उसमें हरा, लाल, गुलाबी, हल्का नीला, हल्का भूरा रंग शुभ माना जाता है .
  • स्नानघर यानी बाथरूम के अंदर का रंग गुलाबी, काला, स्लेटी या सफेद हो तो उसे शुभ माना जाता है.

Tags

Share this story