Vastu for home: घर की इस दिशा में लगाएं सात घोड़ों वाली तस्वीर, करियर और व्यापार की हर बाधा होगी दूर
Vastu for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का आम आदमी के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. यही कारण है कि हर व्यक्ति जो भी वास्तु नियमों का ध्यान रखता है, उसके जीवन में सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
इसी तरह से ही यदि आप घर की साज-सज्जा के दौरान किसी प्रकार की कोई पेंटिंग को घर पर खरीद कर लाते हैं, तो यदि वास्तु के अनुसार आप उसका चयन करते हैं, आपको अवश्य ही लाभ होता है.
हमारे आज के इये भी पढ़ें:-स लेख में हम आपको वास्तु में शुभ मानी गई सात घोड़ों की तस्वीर के बारे में बताने वाले हैं, जिसे घर की दीवार पर लगाने से आपके घर के सदस्यों को हर काम में तरक्की मिलती है. चलिए जानते हैं…
घर की इस दिशा में लगाएं सात घोड़ों वाली तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर में दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर को लगाते हैं, आपकी किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं. इतना ही नहीं इससे आपको हर काम में बरकत हासिल होती है.
सात घोड़े वाली तस्वीर को ऑफिस और कार्यक्षेत्र में लगाने से भी आपको काफी लाभ होता है. घोड़े जिनमें साहस और वफादारी का गुण मौजूद होता है, उनकी तस्वीर को घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है.
सात घोड़ों की तस्वीर को अगर आप घर की पूर्व दिशा में लगाते हैं, जो इससे आपके ऊपर देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. जिसके परिणामस्वरूप आपको धन का लाभ होता है.
ये भी पढ़ें:- पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार, नए साल पर ले आएं ये चीजें चार
अगर आप अपने व्यापार या दुकान में सात घोड़े की तस्वीर को लगाते हैं, तो आपको अवश्य ही लाभ होता है. सात घोड़े की तस्वीर को व्यापार में यदि लगाएं तो उसका मुंह अंदर की ओर रखें. जिससे आपको धन का लाभ मिलता है.