Vastu for life: अगर आपके भी घर में कबूतर ने बना लिया है घोंसला, तो वास्तु में होता है ये मतलब...
Vastu for life: वास्तु का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. वास्तु में बताई गई बातों का पालन करके व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की हासिल कर सकता है, इसके विपरीत जो लोग वास्तु के नियमों का पालन नहीं करते, उनको अपने जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, यदि कबूतर या कोई पक्षी आपके घर पर घोंसला बना रहा है, तो वास्तु शास्त्र में इसका एक विशेष कारण मौजूद है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में कोई पक्षी बार-बार आता है, या किसी तरह के कीड़े मकोड़े आपको बार-बार दिखाई पड़ते हैं. तो इसका एक विशेष अर्थ आपके जीवन में निकलता है. जिसके बारे में हम आज जानेंगे…
कबूतर का घर पर घोंसला पहुंचाता है लाभ या हानि?
1. वास्तु शास्त्र की मानें तो यदि कोई कबूतर आपके घर घोंसला बना रहा है, तो इसे देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद माना जाता है. आपके घर में मौजूद कबूतर का घोंसला आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि लेकर आता है,
2. इसके अलावा यदि कोई गौरैया या अन्य कोई चिड़िया आपके घर की छत पर घोंसला बनाती है, तो इससे भी आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हालांकि वास्तु शास्त्र में कुछ एक ऐसे जानवरों का आपके घर पर आना अशुभ भी बताया गया है, जिनके बारे में भी हमें जान लेना चाहिए.
3. वास्तु की मानें तो यदि मधुमक्खी आपके घर छत्ता बना रही है, उसे तुरंत हटा देना चाहिए. आपके घर में लगा मधुमक्खी का छत्ता आपको दुर्घटना का शिकार बना सकता है.
4. अगर आपके घर में ततैया का छत्ता मौजूद है तो इसे भी बेहद अशुभ माना गया है, घर में लगा ततैया का छत्ता आपको आर्थिक नुकसान करा सकता है.
ये भी पढ़ें:- कबूतर को दाना डालने पर आपको मिलते हैं ये 10 लाभ, जो संवार देते हैं आपका जीवन
5. आपके घर की छत पर रोजाना चमगादड़ आते हैं, या कई बार आपके घर में चमगादड़ पकड़ा जाए, तो यह आपके जीवन में आने वाली किसी दुर्घटना का संकेत होता है, इसलिए जितना संभव हो चमगादड़ को घर से दूर ही रखना चाहिए.