Vastu For Nariyal: पूजा के अलावा इस तरह से करें नारियल का इस्तेमाल, दूर हो जाएंगी सारी दिक्कत-परेशानियां
Vastu For Nariyal: नारियल एक बेहद उपयोगी फल है. जो कि कई बीमारियों को दूर करने में सहायक करता है. इसी के साथ ही हिन्दू धर्म में भी नारियल का फल बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आमतौर पर धार्मिक कार्यों में नारियल का प्रयोग किया जाता है. यह विशेष तौर पर धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल किया जाता है.
ये भी पढ़े:- हिंदू धर्म में महिलाएं क्यों नही फोड़ती है नारियल, जानिए
सनातन धर्म में नारियल को श्रीफल का दर्जा दिया जाता है. जिसका अर्थ है कि नारियल, फलों में श्रेष्ठ फल है. जो कि पूजा पाठ, ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब से जुड़े उपायों में प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जाता है. इसी तरह नारियल को विशेष टोटके और नुस्खों में भी प्रयोग किया जाता है. जिनके जरिए आप अपने जीवन की कई समस्याएं दूर कर सकते हैं.
आइए जानते हैं नारियल से जुड़े कुछ खास उपाय
हर बाधा होगी दूर, नारियल का करें ये उपाय
नारियल के इस उपाय से आप अपने जीवन की कई दिक्कतों को दूर कर सकते हैं. यदि आपको अपने जीवन में नकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है तो आप एक पानी वाला नारियल अपने सिर से 21 बार घुमाकर किसी भी मंदिर के हवनकुंड में रख दें. यह उपाय आप हर मंगलवार व शनिवार को 5 हफ्ते तक अवश्य करें.
नौकरी और बिजनेस में मिलेगी तरक्की
यदि आप अपने जीवन में नौकरी और बिजनेस में से जुड़ी तरक्की पाना चाहते हैं तो घर में नारियल का पेड़ जरूर लगाएं. यह आपके ग्रहों को मजबूत करेगा और आपको शुभ फल देगा. यह पेड़ आप अपने घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं. इससे जीवन में धन की बरकत बनी रहेगी.
पैसों की किल्लत होगी दूर
अपने जीवन में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आप शुक्रवार के दिन लाल कपड़े पहनकर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें. इस पूजा में माता लक्ष्मी को नारियल अर्पित करें. शनिवार के दिन इस नारियल को लाल कपडे में लपेटकर घर के गुप्त स्थान पर रख दें. आपकी आर्थिक तंगी दूर होना शुरू हो जाएंगी.
बुरी से बुरी नजर भी उतर जाएगी
नारियल का प्रयोग अधिकतर नजर उतारने के लिए किया जाता है. वास्तव में नारियल के इन उपायों से आप बुरी नजर भी उतार सकते हैं. इसके लिए आप एक सवा मीटर लाल कपड़े लेकर उसमें एक नारियल बांधकर, नजर लगने वाले व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतारें और हनुमान जी को अर्पित करें. यह उपाय आप मंगलवार के दिन ही अवश्य करें.