Vastu For Pitru Paksh: पितरों को खुश करने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, जीवन में बनी रहेगी सुख शांति
Vastu For Pitru Paksh: जैसा कि आप जानते हैं कि 10 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो गए हैं. पितृ पक्ष हर साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ हो जाते हैं, जोकि अमावस्या तक चलते हैं. पितृ पक्षों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इन दिनों अपने पूर्वजों और पितरों की आत्मा की शांति के लिए दान पुण्य आदि किया जाता है. ऐसे में पितृ पक्ष विशेष मान्यता रखते हैं.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ एक ऐसे उपाय बताने वाले हैं. जिन्हें यदि आप पितृ पक्ष के दिनों में प्रयोग में लाते हैं, तो आपसे आपके पितर भी काफी खुश हो जाते हैं. साथ ही भगवान की भी कृपा आप पर बनी रहती है. तो चलिए जानते हैं…
पितृ पक्ष के दिनों में वास्तु के ये उपाय जरूर करें…
पितृ पक्ष के दिनों में अपने घर के मुख्य द्वार को रोजाना धोना चाहिए, उसके बाद घर के मुख्य द्वार पर सफेद रंग के फूल रखें. इससे आपकी कुंडली में मौजूद पितृ दोष दूर हो जाता है.
इन दिनों अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में दीपक जलाते हैं, तो इससे आपके पितर आपसे खुश होते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं.
पितृ पक्ष के दिनों में अपने घर पर आए किसी भी व्यक्ति को भूखा ना भेजें, बल्कि उसे खाने को अवश्य कुछ ना कुछ दें. इससे आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:- तिथियों के अनुसार किस दिन अपने पितरों का श्राद्ध करने पर होगी पुण्य की प्राप्ति, जानिए
पितरों की तस्वीर को सदैव घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए, इससे आपके ऊपर देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है और किसी काम में कोई बाधा नहीं आती. भूल से भी पितरों की या पूर्वजों की तस्वीर को बेडरूम, रसोईघर और पूजा में नहीं लगाना चाहिए. इससे आपके घर में नकारात्मकता आती है.