Vastu For Slippers: इस रंग के जूते चप्पल पहनने पर आपके पीछे भी पड़ सकता है काल, जरूर ध्यान दें

 
Vastu For Slippers: इस रंग के जूते चप्पल पहनने पर आपके पीछे भी पड़ सकता है काल, जरूर ध्यान दें

Vastu For Slippers: आजकल फैशन के दौर में हर व्यक्ति मैचिंग की ड्रेस के साथ मैचिंग के जूते चप्पल भी पहनता है. ताकि उसके जूते चप्पल भी ड्रेस से कम ना लगे. लेकिन कई बार वास्तु के मुताबिक, फैशन का नया दौर व्यक्ति के जीवन पर काफी भारी पड़ सकता है. जी हां, वास्तु के अनुसार यदि आप भी इस रंग के जूते चप्पल पहनते हैं. या आपके पास भी इस तरह के जूते चप्पल काफी समय से रखे हुए हैं. तो वास्तु के अनुसार वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- जूते चप्पल हो गए हों चोरी तो ना हों निराश, चमकेगी किस्मत क्योंकि शनि देव बरसाएंगे कृपा

ऐसे में यदि आप इन रंगों के जूते चप्पलों को पहनते हैं, तो इससे आपके जीवन पर भारी संकट आ सकता है. हमारे आज की इस लेख में हम आपको उस रंग के जूते चप्पलों के बारे में बताएंगे, जिनको वास्तु के अनुसार पहनना व्यक्ति के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Slippers: इस रंग के जूते चप्पल पहनने पर आपके पीछे भी पड़ सकता है काल, जरूर ध्यान दें

वास्तु के अनुसार भूल से भी ना पहने इस रंग के जूते चप्पल

वास्तु शास्त्र की माने तो यदि आप अपनी ड्रेस की मैचिंग के साथ पीले रंग के जूते चप्पल पहनते हैं, इससे आपके जीवन में काफी संकट आ सकता है. पीले रंग के जूते चप्पल पहनने से कुंडली में मौजूद बृहस्पति कमजोर साबित होता है, जो कि आपके जीवन को तहस-नहस कर सकता है. इतना ही नहीं पीले रंग के जूते चप्पल पहनने से अंकित सुख शांति और समृद्धि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है.

Vastu For Slippers: इस रंग के जूते चप्पल पहनने पर आपके पीछे भी पड़ सकता है काल, जरूर ध्यान दें

इस रंग के जूते चप्पल पहनने से घर आती है खुशियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप काले, सफेद, लाल, भूरे और नीले रंग के जूते चप्पल पहनते हैं. तो इससे आपकी जीवन पर कोई भी परेशानी नहीं आती. ऐसे में जितना हो सके आप पीले रंग के जूते चप्पल पहनने से बचें..

Tags

Share this story