Vastu For Success: श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये एक फूल, चढ़ाने मात्र से जाग जाएगा आपको सोया हुआ भाग्य

 
Vastu For Success: श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये एक फूल, चढ़ाने मात्र से जाग जाएगा आपको सोया हुआ भाग्य

Vastu For Success: यूं तो पेड़-पौधे हर किसी को पसंद होते हैं. क्योंकि पेड़ पौधों से जो हरियाली मिलती है, उस हरियाली का आनंद किसी और चीज़ में नहीं प्राप्त होता है. रंग बिरंगी फूल घर की सुंदरता के साथ ही घर के वास्तु को भी सुधार देते हैं. गुलाब, चमेली, गेंदा आदि पौधों के फूल घर की रौनक बढ़ा देते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण को भी एक फूल बेहद प्रिय है. भगवान श्री कृष्ण को जो फूल बेहद प्रिय है, उस फूल का नाम है कृष्ण कमल. कृष्ण कमल एक ऐसा फूल है जिसके नाम से श्री कृष्ण के नाम का भी जिक्र होता है.

ये भी पढ़े:- श्री कृष्ण की 16 हजार रानियों से शादी के पीछे ये है कहानी

WhatsApp Group Join Now

कृष्ण कमल के इस अद्भुत फूल के बारे में महाभारत काल में भी बताया गया है. इसलिए हिंदू धर्म में इस फूल को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यह फूल भगवान श्री कृष्ण को केवल प्रिय ही नहीं है बल्कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश इन त्रिदेवों का भी यह प्रतीक माना जाता है.

Vastu For Success: श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये एक फूल, चढ़ाने मात्र से जाग जाएगा आपको सोया हुआ भाग्य

वैसे तो कृष्ण कमल का पौधा अधिकतर दक्षिण पूर्व अमेरिका में उगता है लेकिन आप इस फूल को अपने घर में भी उगा सकते हैं. तो जानने के लिए आगे पढ़ना जारी रखें.

आसानी से लगाएं घर में कृष्ण कमल का पौधा (Vastu For Success)

कृष्ण कमल का पौधा घर में लगाने के लिए आप इस तरीके को अपना सकते हैं. कृष्ण कमल का पौधा अधिक से अधिक 3-4 या फिर 5 से 7 इंच तक ऊंचा हो सकता है. आप इसे ऐसे स्थान पर उगाएं जहां इसको ग्रोथ करने की जगह मिल सके. आप घर में कृष्ण कमल का पौधा लगाने के लिए एक अच्छी नर्सरी से जाकर अच्छे किस्म का पौधा ले सकते हैं.

Vastu For Success: श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये एक फूल, चढ़ाने मात्र से जाग जाएगा आपको सोया हुआ भाग्य

कृष्ण कमल का पौधा लगाने से पहले जाने लगाने का सही तरीका

यदि आप कृष्ण कमल का पौधा गमले में उगा रहे हैं तो प्लास्टिक की जगह आप मिट्टी के गमले का इस्तेमाल करें. क्योंकि मिट्टी के गमले में पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है.

इसके अतिरिक्त गमले में पौधा लगाने से पहले आप मिट्टी में 50% कोको पीट और 50% वर्मीकंपोस्ट अथवा केंचुआ खाद या गोबर अच्छे से मिला लें.

इसके बाद एक हाथ से पौधे को गमलें के बीच बीच लगाएं और दूसरे हाथ से पौधों के सभी ओर से खाद वाली मिट्टी को डाल कर अच्छे से दबा दें.

Vastu For Success: श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये एक फूल, चढ़ाने मात्र से जाग जाएगा आपको सोया हुआ भाग्य

जब आप गमले में पौधा लगा दें और मिट्टी को बराबर कर दें तो उसके बाद एक कप खाद और 1-2 मग पानी उसमें डाल दें. आपके कृष्ण कमल का पौधा कुछ ही दिनों में ग्रोथ करने लगेगा. इसके बाद आप भगवान श्री कृष्ण के पूजन में इसके फूलों को चढ़ा सकते हैं. जिसके बाद श्री कृष्ण आपसे बेहद प्रसन्न हो जाएंगे.

Tags

Share this story