Vastu for washroom: अपने बाथरूम में आज ही लाकर रखें इस रंग की बाल्टी, होगी सौभाग्य की प्राप्ति

 
Vastu for washroom: अपने बाथरूम में आज ही लाकर रखें इस रंग की बाल्टी, होगी सौभाग्य की प्राप्ति

Vastu for washroom: वास्तु शास्त्र के टिप्स कुछ इस तरह होते हैं कि जो भी इन उपायों को आजमाता है उसकी किस्मत चमक जाती है. दरअसल, वास्तु शास्त्र का भारत में विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ही व्यक्ति अपने जीवन में कई बड़े बदलाव ला सकता है.

जीवन की सकारात्मकता और आर्थिक प्रगति के पीछे वास्तु शास्त्र का विशेष हाथ होता है. इसी प्रकार वास्तु शास्त्र में रंगों का भी विशेष महत्व है. वास्तु के अनुसार यह माना जाता है कि रंग हमारे जीवन में बेहद प्रभाव डालते हैं.

प्रत्येक रंग का अपना एक महत्व और प्रभाव होता है. कुछ रंग व्यक्ति के लिए काफी भाग्यशाली साबित होते हैं तो वहीं कुछ रंगों जीवन की उमंग को फीका कर देते हैं. हालांकि रंगों में से एक नीला रंग वास्तु शास्त्र में काफी अच्छा माना गया है.

Vastu for washroom: अपने बाथरूम में आज ही लाकर रखें इस रंग की बाल्टी, होगी सौभाग्य की प्राप्ति
Image Credit:- unsplash

नीला रंग व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालता है. इस रंग का बाथरूम में प्रयोग करना सबसे ज्यादा लाभकारी माना जाता है. कई ज्योतिषाचार्यों ने भी नीले रंग का इस्तेमाल घर के बाथरूम में किया जाने के विषय में बताया है. उनके मुताबिक नीले रंग के प्रयोग से वास्तु दोष भी दूर होता है.

WhatsApp Group Join Now

नीले रंग की बाल्टी दूर करेगी नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र के अनुसार नीला रंग बाथरूम के लिए बेहद शुभ माना गया है. इस प्रकार आप बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी का प्रयोग भी कर सकते हैं. नीले रंग की बाल्टी बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है और सकारात्मकता का प्रभाव करती है.

Vastu for washroom: अपने बाथरूम में आज ही लाकर रखें इस रंग की बाल्टी, होगी सौभाग्य की प्राप्ति
Imagecredit:- thevocalnewshindi

बाल्टी को ना छोड़े कभी खाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में रखी गई बाल्टी कभी भी खाली नहीं होनी चाहिए. यदि आप अपने बाथरूम में रखी गई बाल्टी को हमेशा पानी से भरा रखेंगे तो आपको जीवन में आय के नए स्त्रोत प्राप्त होते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- इस दिशा में रखी पानी की टंकी बना देगी कंगाल, बरतें सावधानी…

ग्रहों के अशुभ प्रभावों से मिलती है मुक्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार नीला रंग राहु और शनि ग्रह के अशुभ प्रभावों को दूर करता है. ऐसे में यदि आप अपने घर के बाथरूम में भी नीले रंग का उपयोग करते हैं तो शनि और राहु ग्रहों के अशुभ प्रभावों से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी. आप विशेष तौर पर नीले रंग का रुमाल रखकर भी ग्रहों के अशुभ प्रभावों से बच सकते हैं.

Tags

Share this story