Vastu For Wealth: शेर की मूर्ति भी दिला सकती है आपको कर्ज से छुटकारा, सही दिशा में रखने से होगा लाभ…
Vastu For Wealth: वास्तु शास्त्र में बताए गए नियम हर व्यक्ति के जीवन में एक विशेष महत्व रखते हैं. घर की साज-सज्जा से लेकर घर के निर्माण तक वास्तु के अनेकों नियम बतलाए गए हैं. ऐसे में यदि आप घर में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं. साथ ही जीवन में आर्थिक तरक्की पाना चाहते हैं,
ये भी पढ़े:- जीवन में चाहते हैं बनी रहे शांति, तो वास्तु की इन बातों का अवश्य रखें ध्यान….
तो वास्तु के नियमों का विशेष ध्यान रखें. हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु से जुड़ी एक ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जिसके अनुसार यदि आप घर में शेर की मूर्ति रखते हैं. तो उससे आपको धन लाभ होता है. तो चलिए जानते हैं…
शेर की मूर्ति इस जगह पर रखें, बरसेगी कृपा ही कृपा…
शेर जोकि माता दुर्गा की सवारी है, अगर आप घर में शेर की पीतल या धातु की मूर्ति रखते हैं. तो वह आपको काफी लाभ प्रदान करती हैं.
जिन लोगों को किसी भी नए कार्य को करते समय काफी डर का अनुभव होता है. ऐसे लोगों को घर में या कार्यक्षेत्र में पीतल की शेर की मूर्ति जरूरत ही चाहिए. इससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है.
शेर की मूर्ति को घर की ईशान दिशा में रखना काफी फलदाई रहता है. इस स्थान पर रखी शेर की मूर्ति आपको शक्तिशाली और सकारात्मक बनाती है.
जिन लोगों की कुंडली में सूर्य दोष मौजूद है, उनको घर में शेर की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए.
शेर की मूर्ति घर में रखते समय सदैव ऐसे स्थान पर रखें, जो दिशा कुबेर को अपनी ओर आकर्षित करती है. इससे आपको व्यापार और कार्य दोनों में लाभ होता है.
घर में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए आपको पीतल के शेर को सही दिशा में जरूर रखना चाहिए.