Vastu For Wednesday: कपूर का इस तरह से करें इस्तेमाल, दूर होंगी धन से जुड़ी सारी दिक्कतें

 
Vastu For Wednesday: कपूर का इस तरह से करें इस्तेमाल, दूर होंगी धन से जुड़ी सारी दिक्कतें

Vastu For Wednesday: बुधवार का दिन मुख्य रूप से भगवान श्री गणेश की आराधना का दिन है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति बुधवार के दिन गणेश जी की विधि विधान से आराधना करता है, या उनकी भक्ति करता है. विघ्नहर्ता उनके सारे कष्ट हर लेते हैं.ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको गणेश जी की पूजा में इस्तेमाल होने वाले कपूर से जुड़े कुछ एक बात उपाय बताएंगे.

ये भी पढ़े:- हिंदू धर्म में महिलाएं क्यों नही फोड़ती है नारियल, जानिए

कपूर जिसका इस्तेमाल हिंदू धर्म में किए जाने वाले पूजा पाठ के दौरान किया जाता है. ऐसे में यदि आप कपूर से जुड़े कुछ एक वास्तु उपाय को करते हैं. इससे आपके जीवन में जुड़ी परेशनियों का अंत हो जाता है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Wednesday: कपूर का इस तरह से करें इस्तेमाल, दूर होंगी धन से जुड़ी सारी दिक्कतें

कैसे कपूर दूर कर सकता है आपके जीवन की परेशानियां

अगर आप बुधवार के दिन गणेश जी को गुलाब के साथ-साथ कपूर अर्पित करते हैं, तो इससे आपकी नौकरी का कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है. हालांकि आप हर बुधवार को गणेश जी के आगे 7 कपूर जलाएंगे, तब भी आपको लाभ प्राप्त होगा.

अगर आपके घर में आर्थिक परेशानियां दूर नहीं हो रही है, तो अपनी तिजोरी को उत्तर दिशा में रखें और उसके अंदर साथ कपूर की गोलियां और एक गुलाब का फूल रख दें. इससे आपको तुरंत ही लाभ मिलेगा.

Vastu For Wednesday: कपूर का इस तरह से करें इस्तेमाल, दूर होंगी धन से जुड़ी सारी दिक्कतें

अगर आप लाल कपड़े की पोटली में कपूर को रखकर उसे मुख्य द्वार पर टांग दें, तो आपको हर तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.

बुधवार के दिन शाम को 7 कपूर की डेली को किसी दीपक में जलाकर मंदिर में रख दें, इससे आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे.

कार्यक्षेत्र में तरक्की पाने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी के सामने 101 कपूर जलाएं, इससे आपको धन लाभ भी होता है.

Tags

Share this story