Vastu plants: घर के अंदर लगा लें केवल ये 2 पौधे, जीवन में कभी नहीं छाएगी कंगाली
Vastu plants: वास्तु शास्त्र में हमारे जीवन को बेहतर ढंग से जीने के कई तरह के उपाय बताए गए हैं. यही कारण है कि व्यक्ति जीवन में कोई भी नया काम शुरू करने से पहले वास्तु नियमों का अवश्य ध्यान रखता है.
वास्तु शास्त्र में न केवल व्यक्ति के जीवन को ठीक करा से जीने के नियम बताए गए हैं, बल्कि वास्तुशास्त्र में घर की साज-सज्जा और घर के लिए उपयुक्त पेड़-पौधों के बारे में भी बताया जाता है.
इसी तरह से हमारे आज के इस लेख में वह आपको उन दो पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको घर के अंदर लगाने से आपके जीवन से सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती हैं. साथ ही आपको जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. तो चलिए जानते हैं…
आज ही घर लाएं ये दो पौधे, जीवन में दस्तक देगी खुशियां
आपने हमेशा दफ्तरों और पार्क के बाहर काफी सारी हरियाली देखी होगी. इस दौरान आपने गौर किया होगा कि बेहद खूबसूरत हेजेज फूलों से आसपास की बाउंड्री सजाई जाती है. जिनको घर के आंगन में सजाया जा सकता है.
इनको घर पर लगाने से आपके जीवन में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं, साथ ही आपके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगती हैं. इन पौधों को अधिक पानी देने की व्यवस्था नहीं होती है और यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं.
ये भी पढ़ें:- सर्दियों के महीने में जरूर लगाएं ये 5 पौधे, धन की बरकत के साथ दौड़ी चली आएंगी खुशियां
वास्तु में हेजेज पौधों के अलावा अडेनियम पौधों को भी काफी लकी बताया गया है. वास्तु की मानें तो अडेनियम के पौधों को यदि आप घर के आंगन में लाकर रखते हैं, तो यह केवल आपके घर की नेगेटिविटी को भी दूर नहीं करते,
बल्कि आपकी सोई हुई किस्मत को भी का काम करते हैं. इन पौधों को भी अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है, ऐसे में अगर आप इन 2 पौधों को अपने घर के आंगन में लगाते हैं, तो यह वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है.