Vastu tips: घर में 3 तस्वीरें धन का नाश करने वाली होती है तुरंत हटा दें, श्री कृष्ण कहते हैं…
Vastu tips: वास्तु नियमों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. और अगर घर के निर्माण, साज सज्जा और किसी भी शुभ काम को करने से पहले यदि हम वास्तु के नियमों का ध्यान देते हैं, तो अवश्य ही हमें लाभ होता है.
इसके विपरित यदि हम वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं, तो इसका विपरित प्रभाव हमारे जीवन के हर क्षेत्र में हमें देखने को मिलता है.
ये भी पढ़े:- घरों में माता लक्ष्मी कभी नही जाती, भगवान करे ऐसा घर कभी किसी का ना हो…
इसलिए जब भी आप अपने घर की साज सज्जा से जुड़ी चीजें लेकर आएं, तो वास्तु नियमों का अवश्य ही ध्यान रखें. जिसके चलते आज हम आपको उन 3 तस्वीरों के बारे में बताने वाले हैं,
जिनके घर पर लगे होने से आपको काफी संकट झेलने पड़ सकते हैं. साथ ही आपकी आर्थिक तरक्की भी पूर्णतया रुक जाती है. तो चलिए जानते हैं किन तस्वीरों के लगे होने पर रुक जाती है आपकी आर्थिक तरक्की…
आपके घर की दीवार पर भी लगी है अगर ये तस्वीरें, तो देती हैं लाभ…
इसके पहले जान लेते हैं कि यदि आप अपने करियर या व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो घर या ऑफिस की दीवार पर 7 सफेद दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाएं, जोकि आपको सदा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
अगर आपके घर में कोई गर्भवती स्त्री है तो घर या कमरे की दीवार पर यशोदा मैया और बाल गोपाल की चित्र वाली तस्वीर लगाएं, इससे बच्चे और माता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
आपके घर के लोगों में सदा उत्साह, प्रेम और आपसी सहयोग बना रहे,इसके लिए घर के आंगन या बरामदे में राम दरबार की तस्वीर जरूर लगाएं, इससे आपको लाभ होगा.
अगर आपके घर की दीवार पर भगवान धनवंतरी की तस्वीर लगी है, तो ये धन के स्रोतों को बढ़ाती है. साथ ही आपको माता लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है.
अगर आपका मन किसी भी काम में नहीं लगता है, तो आप घर के रसोई घर में खिले हुए फूलों की तस्वीर लगाएं. इससे आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.
नए विवाहित जोड़ों के कमरे में राधा कृष्ण की तस्वीर लगाने से दोनों के मध्य आपसी प्रेम बना रहता है.
अगर आप अपने घर की दीवार पर सरस्वती माता की तस्वीर लगाते हैं. तो आपके घर के बच्चों को बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
ये तस्वीरें आज ही हटा दें, वरना होगा नुकसान…
अगर आपके घर की दीवार पर महाभारत युद्ध या महाभारत काल की कोई भी तस्वीर लगी है, तो तुरंत हटा दें, इससे घर के सदस्यों के बीच अक्सर मतभेद देखने को मिलते हैं. और घर की शांति भी भंग हो जाती है.
घर में कभी भी बहते हुए जल की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, इससे आपको धन की हानि होती है और आपके घर की बरकत भी चली जाती है.
रोते हुए व्यक्ति, महिला या शिशु की तस्वीर लगाने से आपके घर का माहौल शोक जैसा प्रतीत होता है, साथ ही घर के लोग सदैव मानसिक तनाव का शिकार होते हैं.
माता लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर जिसमें वह खड़ी होती हैं, उसे नहीं लगाना चाहिए. बल्कि माता लक्ष्मी की कमल पर बैठे हुए तस्वीर आपको धन लाभ कराती है.