Vastu tips: घर में इस स्थान पर रखी झाड़ू बना सकती हैं आपको कंगाल, तुरंत हटाएं…जानिए झाड़ू रखने की सही जगह के बारे में
Vastu tips: हमारे दैनिक जीवन के क्रियाकलापों में वास्तु नियमों का विशेष महत्व है. ऐसे में यदि हम कोई भी नया काम शुरू करने से पहले या घर निर्माण के दौरान वास्तु नियमों का ध्यान देते हैं, तो अवश्य ही आपको लाभ होगा.
इसके विपरित यदि आप वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं, तो आपके जीवन से सुख, शांति और समृद्धि हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको झाड़ू से जुड़े आवश्यक वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं.
झाड़ू दैनिक प्रयोग में लाई जाने वाली आवश्यक वस्तु है. जिसकी विशेष धार्मिक मान्यता होती है. कहते हैं झाड़ू में लक्ष्मी जी का वास होता है.
ये भी पढ़े:- अगर आप पति पत्नी के बीच भी बढ़ रहे हैं लड़ाई झगड़े, तो बांसुरी है समाधान…जानिए कैसे?
यही कारण है कि अगर आप घर में किसी ऐसे स्थान पर झाड़ू रख देते हैं, जहां वास्तु के अनुसार, झाड़ू रखना आपके जीवन को कष्टदाई बना देता है. तो आपको तुरंत ही वहां से झाड़ू हटा देनी चाहिए.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि घर में इन स्थानों पर झाड़ू रखने से आपको नुकसान हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वह स्थान…
इन स्थानों पर झाड़ू रखने से होता है नुकसान…
झाड़ू को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इससे पति पत्नी के मध्य झगड़े होने की संभावना रहती है.
घर के ईशान कोण यानि उत्तर पूर्व दिशा में कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. इससे आपके घर कभी भी लक्ष्मी माता का वास नहीं होता है, और धन की वृद्धि भी रुक जाती है.
झाड़ू घर में सदा ऐसे स्थान पर रखनी चाहिए, जहां उसपर किसी की नजर ना पड़ने पाए. इससे आपकी आर्थिक प्रगति नहीं होने पाती है.
झाड़ू को कभी भी किचन और ड्राइंग रूम में भी नहीं रखना चाहिए, इससे भी आपकी आर्थिक तरक्की रुक जाती है.
बात करें झाड़ू की सही दिशा की, तो घर में सदैव झाड़ू दक्षिण पश्चिम की ओर रखनी चाहिए, जिसे वास्तु के अनुसार शुभ माना गया है.
इसके अलावा, झाड़ू पर पैर मारने से भी देवी लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो जाती हैं. इतना ही नहीं, यदि आप शाम के समय झाड़ू लगाते हैं, तो भी आपको धन हानि होती है. हालांकि अगर सपने में झाडू दिखे, तो ये आर्थिक प्रगति का कारण मानी जाती है.